झाबुआ लाइव डेस्क । गोधरा पुलिस ने 22 जुलाई की रात को गोधरा कांड ( साबरमती एक्सप्रेस ) के आरोपियो मे से एक ” हुसैन सुलेमान मोहम्मद” को झाबुआ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर आईबी ओर पुलिस के खुफिया तंत्र की पोल दी है साथ ही साथ प्रशासन तंत्र पर भी कई सवाल खड़े कर दिए है । इसी बीच गोधरा पुलिस ने जीआरपी को हुसैन को कोट॔ ने 12 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है ।
झाबुआ मे बदले तीन मकान—-
गोधरा कांड का आरोपी हुसैन सुलेमान झाबुआ मे गोधरा कांड का आरोपी बनाए जाने के बाद से झाबुआ मे आ गया था सबसे पहले उसने झाबुआ के वाड॔ नंबर 3 मारुतीनगर मे मकान किराए पर लेकर रहा था उसके बाद इसी वाड॔ में मौलाना आजाद मार्ग मे किराए पर रहा ओर हाल फिलहाल वाड॔ नंबर 17 विवेकानंद कॉलोनी मे रह रहा था ।
यह था उसका निजी जीवन—
हुसैन सलमान मोहम्मद का निजी जीवन जवानी शुरु होते ही रेल्वे स्टेशन ओर ट्रेन मे चाय बेचने से शुरु हुआ था तभी 2001 का साबरमति एक्सप्रेस का गोधरा कांड हो गया जिसमे जांच एजेंसियो ने हुसैन को भी आरोपी बनाया था हुसैन तभी से फरार था इसी बीच उसके रिश्तेदारो की मदद से वह झाबुआ आ गया ओर धीरे धीरे स्थानीय मदद से वह झाबुआ का मूल निवासी बन गया । उसने चालक का लाइसेंस , राशन कार्ड, आधार काड॔ भी बनवा लिया ओर दो आटो काड मालिक भी बन गया था वह कभी आटो खुद चलाता था तो कभी चालक किराये से रखता था । इसी बीच उसने शादी भी की ओर अभी उसके दो बच्चे भी है एक बच्चा डेढ साल का तो दूसरा 3 साल का है पत्नी ओय बच्चो को वह 5 महीने पहले ही गोधरा छोड आया था ।
रमजान के चलते पकडा गया —
सूत्र बताते है कि अगर हुसैन पिता सुलेमान रमज़ान मनाने पूरे माह गोधरा ना जाता तो शायद पूरी जिंदगी झाबुआ रह सकता था लेकिन परिवार ओय बच्चो के बीच रहकर उसने गोधरा मे ही रमजान महीना निकाला ।इस दौरान पुलिस के मुखबिरो की नजर पड गई ओर गोधरा क्राइम ब्रांच ने उसकी रैकी करना शुरु कर दी ओर परिणाम वह पुलिस की गिरफ्त मे है ।
हुसैन की गिरफ्तारी से उठते सवाल–
हुसैन पिता सुलेमान तो गिरफ्तार हो गया लेकिन उसकी गिरफ्तारी कोई सवाल छोड गई है झाबुआ लाइव इन सवालो को उठा रहा है यह सवाल पुलिस ओर प्रशासन के लिऐ आगे उपयोगी साबित हो सकते है ।
1)- हुसैन ने तीन तीन मकान किराए पर लिऐ तब मकान मालिकों ने इसकी सुचना पुलिस को क्यो नही दी ?
2)-अगर हुसैन के किरायेदार के रुप मे रहने की सुचना मकान मालिकों ने नही दी तो पुलिस ने उन पर क्या कारवाई की या करेगी ?
3)-हुसैन का राशन काड॔ कैसे बन गया ? किसने उसे लोकल सपोर्ट दिया उस पर कारवाई होगी ?
4)- हुसैन का आरटीओ आफिस से चालक लाइसेंस बन जाता है आधार कार्ड बन जाता है लेकिन जिम्मेदार विभाग बिना सत्यापन कि कैसे यह दस्तावेज जारी कर सकते है ?
5)- हुसैन झाबुआ रहते शादी करता है दो बच्चे करता है आधार ओर राशन कार्ड बनाता है सडको पर आटो दोडाता है लेकिन 13 साल तक पुलिस ओर आईबी को इसकी भनक तक नही चली ओर वह भी तब जब हुसैन ने ना तो अपना पहचान छिपाई ओर ना ही अपना हुलिया बदला ?
यह बोले एसपी–गोधरा पुलिस ने हमे इस बारे मे कोई सुचना नही दी है इसलिए ज्यादा कुछ कहने की स्थति मे हम नही है –आबिद खान–एसपी झाबुआ ।