मुख्यमंत्री ऋण समाधान शिविर में बोले सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया-किसानों के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

0

झाबुआ लाइव
किसान हितैषी मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजनान्तर्गत किसानो के कालातीत ऋणों का निराकरण कर पुन: ऋण वितरण कर योजना को साकार करने एवं शत-प्रतिशत किसानो को लाभांवित किये जाने के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा बैंक से संबंद्ध 46 सहकारी समितियों में शिविर आयोजित किये जाने हेतु शिविर कार्यक्रम अनुमोदित किया गया। बैंक द्वारा स्थानीय कृषि उपज मंडी झाबुआ पर विशाल शिविर एवं किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बैंक से संबंद्ध 46 सहकारी समितियों द्वारा शिविरों का आयोजन 20 से 27 मई तक समिति मुख्यालय स्तर पर किया गया। समितियों द्वारा आयोजित शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, समिति अध्यक्ष, संचालक एवं शासकीय अधिकारी, बैंक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान जुटे। इसी कडी में अंतिम शिविर का आयोजन रायपुरिया मे रखा गया ।
शिविर में मुख्य रूप से बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएन यादव, संस्था अध्यक्ष भैरूलाल पाटीदार, मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष हेमेन्द्र भट्ट, मंडल अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया, सहकारी नेता Ÿअनिल मूथा, पूर्व जनपद सदस्य नानालाल पाटीदार, पिछडा प्रकोष्ठ जिला मंत्री नंदलाल पाटीदार, संस्था संचालक नंदकिशोर पाटीदार, शाखा प्रबंधक देवेन्द्र मिश्रा, संस्था प्रबंधक भागीरथ पाटीदार, भंवरसिंह चौहान एवं संस्था कर्मचारी उपस्थित थे। सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया ने कहा कि रायपुरिया अच्छा क्षेत्र है। चूंकि अब माही नदी का पानी यहां तक पहुंच रहा है, जिससें फसलों को बहुत फायदा है। गेहूं खरीदी के संबंध मे कहा कि अब प्रोत्साहन की राशि सीधे किसानों के खाते मे जमा की जा रही है। पूर्व में किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण प्राप्त होता था, जिसे मुख्यमंत्री शिवरासिंह द्वारा शनै: शनै: ब्याज दर 18 से कम करके जीरो प्रतिशत पर लाकर ब्याज समाप्त कर दिया, अब तो किसान बिना ब्याज के ऋण ले जाये। बैंक द्वारा खरीफ एवं रबी दो फसलों के लिए ऋण दिया जाता है एवं खाद बीज के ऋण पर 10 प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है। बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की विस्तार से जानकारी दी गई एवं समय पर ऋण जमाकर बिना ब्याज का नवीन ऋण प्राप्त किये जाने एवं रूपे केसीसी कार्ड के संबंध मे अवगत किया। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया ने तथा भरतलाल पाटीदार, अनिल मूथा द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में समिति में 25 किसानों का सम्मान किया जाकर रूपे केसीसी कार्ड वितरण किया गया। इसी प्रकार जिला अलीराजपुर में 26 मई से 8 जून तक 26 सहकारी समितियों द्वारा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.