कांग्रेस पार्टी की संकीर्ण मानसिकता उजागर हुई – भाजपा

0

झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से अबदुल वली पठान की रिपोर्ट-

पूरा राष्ट्र अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को उनकी जन्म जयंती के अवसर पर नमन कर उनकी देश की आजादी के लिए दी गई कुर्बानी के लिए याद करेगा। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के 23 जुलाई को जन्म जयंती के अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद नगर भाबरा में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा ’आजाद तुझे प्रणाम’ के ध्येय वाक्य के साथ पहंुच कर आजाद कुटिया में आजाद प्रतिमा को नमन-वंदन कर उन्हे पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके बताये आदर्षो पर चलने का संकल्प लिया जाएगा। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि ’आजाद तुम्हे प्रणाम’ के साथ आजाद नगर भाबरा में भव्याति भव्य जन्म जयंति का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नन्दकुमारसिंह चोहान, प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य, भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अमरदीप मौर्य सहित बडी संख्या में भाजपा के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेतागण आज 23 जुलाई को आजाद नगर पहूंच कर आजाद की जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक निर्मला भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, विजय नायर, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिले के सभी मंडल अध्यक्षों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले हमारी ही माटी के सपूत शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म जयंती के अवसर पर अपना जनाधार खो चुकी कांग्रेस पार्टी शहीद की पावन भूमि पर आजाद को नमन करने आरहे लोगों एवं अतिथियों को काले झण्डे बताकर आजाद के अपमान जेैसा घृणित कार्य कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है। आजाद जैसे राष्ट्र नायक के प्रति इस प्रकार के कृत्य करके शहीदों का अपमान कर रही है जिसकी कडे शब्दों में निंदा की जाती है। भाजपा नेताओं ने कहा कि आजाद की जन्मभूमि पर उनके जन्मदिन को लेकर सभी राष्ट्रभक्तों का अपमान करके कांग्रेस पार्टी क्या सन्देष देना चाहती है यह जिले की जनता अच्छी तरह से समझती है। भाजपा नेताओं ने जिले भर के नागरिकों, प्रबुद्धजनों, युवा वर्ग आदि से अपील की है कि वे आजाद के जन्म दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में आजाद नगर भाबरा पहूंच कर जिले की माटी के सपूत एवं अमर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.