ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल से डाक सेवाएं हुई प्रभावित

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
ग्रामीण डाक सेवकों की सभी यूनियनों की संघर्ष समिति के आव्हान पर सभी ग्रामीण डाक सेवक 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ संभागीय शाखा रतलाम के अध्यक्ष रमेशचंद्र राठौर ने बताया कि यह हड़ताल कमलेशचंद्र समिति की सिफारिशे लागू करने के लिए की जा रही है। गौरतलब है कि ग्रामीण डाक घरों में रजिस्ट्री, मनीऑर्डर, बचत बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, ग्रामीण डाक जीवन एवं डाक वितरण का कार्य करते है। कुछ ग्रामीण डाक घरोंं को इंडिया पेमेंट बैंक भी बनाए जा चुके है जिस कारण से ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर जाने से डाक सेवा के कई काम ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित हो रहे हैं, आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवकों की उपयोगिता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.