कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के विरोध में निकले बैलगाडिय़ों से

0

अर्जुन मावी, सरदारपुर
राजगढ़- प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोल डीजल में मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा राजगढ़ मैं कुक्षी नाका पर धरना देकर एवं लगातार हो रही मूल्यवृद्धि के विरोध में बैल से चार पहिया वाहन को खींचकर कुक्षी नाका से बस स्टैंड तक पैदल मार्च निकाला ! जिसमें कार्यकर्ता मोदी सरकार- शिवराज सरकार हाय हाय एवं अबकी बार महंगाई की मार आदि के नारे लगाते हुए चल रहे थे, बस स्टैंड पर पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि महंगाई को कम किया जाएगा पेट्रोल डीजल के भाव आम जनता के बजट के हिसाब से रहेंगे लेकिन पिछले 4 वर्ष में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं ! जिसमें आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है ! धरना प्रदर्शन एवं पैदल मार्च मैं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक भंडारी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद पाटीदार, राजगढ़ नपं अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, सरदारपुर नपं अध्यक्ष महेश भाभर, नरसिंह हामड, राजेंद्र लोहार, दिलीप वसुनिया, अजय जयसवाल, मुकेश पाटीदार ,छगन राठौड़, अंसार खान ,बलराम यादव, रतनलाल पडियार, केकडिया डामोर,विरसन भगत, जगदीश पाटीदार ,राधेश्याम जाट, धर्मेंद्र पटेल ,मुकेश जमादारी, अमृत पाटीदार, अंबर गर्ग, नरेंद्र पारगी, भारत सिंगार, बालूसिंह बारिया , मांगीलाल डामर ,शंकर मामा, सचिन परदेषी, अमरसिंह गुंडिया , अमजद खान, राजेश मेडा, इमरान लोदी, नीरज कटारे, नारायण कुमावत, गोविंद चौधरी, अजय चोयल, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.