कांग्रेस ने भाजपाई पार्षदों से मिलकर अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वसनीय प्रस्ताव किया पारित

0

राजेंद्र शर्मा, दाहोद ब्यूरो चीफ

देवगढ़ बारिया नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ उन्हीं की पार्टी के 7 पार्षदों व भारतीय जनता पार्टी के 11 पार्षदों समेत 18 पार्षदों ने मिलकर सामूहिक रुप से अविश्वास की दरखास्त चीफ ऑफिसर के सामने रखने से देवगढ़ बारिया के राजनीति में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि 24 पार्षदों वाली देवगढ़ बारिया नगर पालिका में गई फरवरी माह में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस के बैनर तले तो 13 पार्षद निर्वाचित हुए थे तथा 11 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले निर्वाचित हुए थे जिसमे कांग्रेस के चुने हुए 13 पार्षदों ने मदीना बेन रफीकभाई को नगर पालिका के अध्यक्ष के रुप में चुना था। 3 से 4 महीने के अंतराल में अपने कार्यों में विफल जाने की बात कहकर उन्हीं की पार्टी के उपाध्यक्ष समेत 7 पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी के 11 पार्षदों के साथ मिलकर चीफ ऑफिसर के सामने अविश्वास का प्रस्ताव रख दिया जिसमें देवगढ़ बरिया नगर पालिका उपाध्यक्ष (1)फारुख मूसा भाई, जैतरा (2)दक्षा बेन मितेश भाई नाथानी (3)शैलेश सोमाभाई पसाया(4) इकबाल आदम पटेल (5)ताहिराबेन असलम तिलिम (6)रुकैया बेन कडवा एवं (7) प्रतीक्षा बेन प्रकाशभाई बारिया तथा भारतीय जनता पार्टी के 11 पार्षदों समय 18 पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष मदीना बैन के खिलाफ अविश्वास की दरखास्त रख दी ।उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष मदीना बेन का नगरपालिका का कार्य उनके पति रफीक भाई करते हैं नगर में स्वच्छता, पानी, बिजली ,अतिक्रमण जैसी समस्याओं पर ध्यान ना देकर अपनी मनमानी चलाने से नाराज हुए कांग्रेस के 7 तथा भारतीय जनता पार्टी के 11 पार्षदों ने मिलकर नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ चीफ ऑफिसर के सामने अविश्वास की अर्जी रख देने से देवगढ़ बारिया की राजनीति मेंं भूचाल आ गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.