किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर बस मालिकों ने हड़ताल की सूचना का सौंपा ज्ञापन

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

जिला बस आनर्स एसोसिएशन की ओर से आगामी 21 मई को यात्री बसों की होने वाली हड़ताल की सूचना का ज्ञापन शुक्रवार को बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा को सौंपा। मप्र शासन के मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में परिवहन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव परिवहन के आश्वासन के उपरांत भी बसों का 40 फीसद किराया नहीं बढ़ाए जाने, वर्ष 2014 के पश्चात बसों के किराए में संशोधन नहीं करने एवं 40 फीसद किराया बढ़ोतरी की मांग पर 21 मई 2018 से अनिश्चितकालीन बसों की हड़ताल का सूचना दी गई हैं। 
ज्ञापन में बताया गया कि उपरोक्त अधिकारियों द्वारा एक माह बाद 15 मार्च 2018 से किराया बढ़ाने का आष्वासन दिया था। किराया बोर्ड की बैठक भी आयोजित की गई परंतु किराया बोर्ड के निर्णय अनुसार भी बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया। वर्ष 2014 में जब किराया घटाया था तब डीजल का दाम 53 रुपए प्रति लीटर था। अब वर्ष 2018 में आज दिनांक को डीजल के दाम 72 रुपए करीब हो चुके हैं। डीजल के बढ़ते दाम एवं अन्य संसाधनों के बढ़ते दामों ने प्रदेष के बस मालिकों को आर्थिक संकट में डाल दिया हैं। आगामी 21 मई तक 40 फीसद किराया बढ़ोतरी की घोषणा कर इसे किराया सूची के माध्यम से लागू किया जाए अन्यथा समस्त बस संचालन 21 मई को प्रात: 6 बजे से अपनी बसों का संचालन बस मालिक बंद कर देंगे। बसों के संचालन बंद होने से होने वाली अव्यवस्था एवं यात्रियों को होने वाली परेषानी की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी। अपर कलेक्टर वर्मा को ज्ञापन देते वक्त बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पर्वतसिंह राठौर, सचिव आषुतोष पंचोली, अन्य पदाधिकारी कृष्णकांत राठौड़, लाला जोशी, रीतू डावर, अशोक शर्मा, छाबड़ा चालक परिचालक संघ अध्यक्ष पीयूष तंवर आदि उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.