झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से अबदुल वली पठान की रिपोर्ट-
पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि फरियादी शंकर पिता नरसिंह भिलाला उम्र 70 वर्षए निवासी जोबट जो कि 17 को रात्रि 21 बजे ग्राम छापरखाण्डा में सगाई;लुगडा.लाडीद्ध कर वापिस जोबट अपने साथी लक्ष्मण के साथ मोटरसायकल पर जा रहा था कि रास्ते में आरोपी मिले व मारपीट कर 500ध्. रू0 नगदी व एक मोटर सायकल लेकर भाग गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 321ध्2015ए धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर थाप्र रानापुर निरीक्षक आरसी भास्करे द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक आबिद खानए अतिरिक्त पुलिस सीमा अलावाए अअपु झाबुआए रचना मुकाती भदौरिया द्वारा थाना प्रभारी रानापुर एवं पुलिस टीम को मार्गदशन प्रदान किया गया। फरियादी के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकटठे हुएए साक्षी ठाकुर पिता मगन भिलालाए कालु पिता लोमसिंह भिलालाए सरदार पिता थावरिया भिलालाए दीवान पिता रामसिंह भिलालाए निवासी भोरकुण्डिया द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया तो बैटरी के उजाले में आरोपी दिलीपए भेरूसिंह एवं कैलाश को पहचाना गया। आरोपी दिलीप पिता मेहताब भिलाला उम्र 21 वर्ष निवासी खण्डाला गमीरए भेरूसिंह पिता जोहरसिंह भिलाला उम्र 19 वर्षए निवासी खण्डाला खुशाल एवं कैलाश पिता ओंकार भिलालाए उम्र 32 वर्षए निवासी खण्डाला खुशाल को कल दिनांक 19ध्7ध्2015 को गिरफतार किया गया। आरोपियों की निशादेही से 500 रू0ए एक मोबाइल एवं एक लटठ जप्त किया गया। इस प्रकार लूट के अनसुलझे अपराध को ट्रेस करने में रानापुर पुलिस का सफलता प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी एवं पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
Trending
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
- सड़क दुर्घटनाएं रोकने स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच करें पुलिस : किराड़े
Prev Post
Next Post