बारिश होते ही टपकने लगा स्कूलों में पानी

0

संकुल प्राचार्य नहीं रखते स्कूलों का ध्यान
04 02 03झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर विकास खंड की ग्राम खच्चरटोडी माध्यमिक विद्यालय के कमरो में बारिश का पानी लगातार टपक रहा है जिसके चलते सोमवार को आधे दिन में विद्यार्थियों की छुट्टी कर जो की मेघनगर से खच्चरटोडी करीब चार किलो मीटर की दूरी पर है और मेघनगर में संकुल प्राचार्य के साथ-साथ बीइओ-बीआरसी जैसे अधिकारी भी रहते लेकिन स्कूल की दुर्दशा का उन्हें पता नहीं। सोमवार को पड़ताल की गई जिसमे खच्चरटोडी का मामला सामने आया जो मिडिल स्कूल आधे दिन से बच्चों की छुट्टी कर दी गई स्कूल प्रभारी के द्वारा क्योंकि बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है जिसी इगल भी पूरी तरह सड़ चुकी है। जो किसी दिन बड़ी घटना को अजाम दे सकती है। क्योंकि सब में गाडर फरशी लगी हुई है जो 7वीं व आफिस कमरा में पानी भरा जाता है। ऐसे मे अधिकरियों के द्वारा निर्माण कार्य मे व मरमत की और अगर ध्यान देते तो आज यही दिन बच्चो नही देखता पड़ता।
क्या कहते जिम्मेदार:-
मौसम विभाग की चेतावनी है की भारी बारिश हो सकती है व यहा पर सालो से पानी टपक रहा आप ही देख लो यहा छत पे फरसी व इगल लगी हुई है। जो इगल पूरी तरह सड़ चुकी है जो कभी भी घटना घट सकती है जिसके कारण हमने आधे दिन से बच्चो की छुट्टी कर दी
– बीएस भूरिया स्कूल प्रभारी खच्चरटोडी
मुझे सपना थोडी आया की खच्चरटोडी मिडिल स्कूल मे पानी टपक रहा है यहा का स्टाफ मुझे लिखित में दे।
– बीएन शर्मा प्राचार्य मेघनगर

Leave A Reply

Your email address will not be published.