महिला ने पति, सास-ससुर पर दहेज की मांग करते हुए जहर देने के लगाए आरोप

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
एक महिला ने अपने पति-ससुर और सास पर जहर देकर मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया, जिसे लेकर महिला की सुनवाई नहीं होने पर उसने एसपी को आवेदन सौंपा, जिसके बाद सोमवार को महिला के बयान पेटलावद एसडीओपी कार्यालय में हुए।
यह है मामला-
फरियादी महिला का आरोप है कि उसके पति आशीष, ससुर भगवती लाल और सास रमाबाई निवासी बोलासा के द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था और जब दहेज नहीं मिला तो जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। राधाबाई ने अपने आवेदन में बताया कि वर्ष 2015 में मेरा विवाह आशीष के साथ हुआ था एक 14 माह की बच्ची है जो मेरे साथ रह रही है।
विवाह के बाद से पति महिला को परेशान करता था। आवेदन में महिला ने बताया कि उसका पति उसे काली है, कहता है और मैं तुझे पसंद नहीं करता हूं। तेरे साथ मेरी जबरन शादी करवाई गई है, तू मुझे रूपए ला कर देगी तो ही तुझे घर में रखूंगा। इसके साथ ही सास ससुर भी पैसे की मांग करते हुए प्रताडि़त करते थे।
महिला ने बताया कि वह बीमार हुई, तो 5 अप्रैल 2018 की रात्रि में मेरे पति ने कहा मैं तेरे लिए आयुर्वेदिक दवाई लाया हूं, तू इसे दूध के साथ ले ले, जिसके बाद मैंने वह दवाई दूध के साथ ली तो मैं बेहोश हो गई। मेरे पास मेरी 14 माह की बेटी जो रोने लगी जिस पर मेरी सास ने भी आवाज देकर मुझे उठाना चाहा। मैं नहीं उठी तो गंभीर हालत को देखते हुए पेटलावद के अस्पताल में भर्ती करवाने लाए जहां मेरी हालत नाजुक होने से दाहोद रेफर किया गया, तो वहां पर भी हालत गंभीर होने से बड़ोदरा रेफर किया गया जहां मेरा इलाज चला, लगभग एक दिन बाद मेरे माता पिता को सूचना दी गई जब वह कहीं जाकर मेरे पास पहुंचे। 8 अप्रैल तक मेरा इलाज चला फिर मैंने होश में आकर मेरे पिता और अन्य परिजनों को वास्तविक स्थिति बताई।
महिला का आरोप है कि पुलिस भी आरोपीगणों के साथ मिली हुई है क्योंकि पेटलावद अस्पताल में मेरी हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी थी, किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके साथ ही 16 अप्रैल को भी मंै रायपुरिया थाने पर बयान देने गई थी किंतु मेरे बयान नहीं लिए गए इसलिए एसपी साहब को शिकायत की जिसके पश्चात आज 14 मई को एसडीओपी कार्यालय में बयान लिए जा रहे है।
इस संबंध में एसडीओपी आर आर अवास्या का कहना है कि महिला के बयान लिए जा रहे है। मामले की उचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.