भारतीय किसान यूनियन के भाजपा के भ्रामक प्रचार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
कुछ दिनों पहले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें सोशल मीडिया पर बावडी के जितेंद्र पाटीदार द्वारा एक किसान का फांसी पर लटका फोटो और लहसुन के भाव कम होने पर आत्महत्या की बात लिखी हुई थी, उसकी बात को भ्रामक बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई थी। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसान द्वारा लहसुन के भाव कम होने से इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं हुई है और कुछ लोगों द्वारा भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए भ्रामक खबरे डाली जा रही है, ऐेसे लोगों की जांच की जाए। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा एसडीएम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार धनजी गरवाल को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि जितेंद्र पाटीदार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्भावनावश उक्त आवेदन दिया था। क्योंकि जिस किसान की आत्महत्या का मामला है वह बिल्कुल सही है, जिसके प्रमाण के रूप में वीडियो भी वायरल हुए है। इस बारे में किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड़ द्वारा मांग की गई है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा असत्य आवेदन दिया गया है उनके द्वारा दिए गए असत्य आवेदन पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.