रोजी-रोटी की जुगाड़ में जान को खतरे में डालकर बाइक चलाने की मजबूरी

0

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
राजस्थान से व्यापार के लिये आम्बुआ सहित आसपास के क्षेत्रों मे आये ये लोग अपनी जान जोखिम मे डालकर बाइक पर सवार होते है। जानकारी के अनुसार राजस्थान एवं निमाड़ क्षेत्रों आकर यही पर निवास कर रहे लोग मुख्य रूप से भंडार व पन्नी,तगारे बेचने का काम करते है। चूंकि माल ढोने के लिये इनके पास साधन के रूप मे बाइक होती है। भंडार सहित अन्य सामान एकत्रित होने पर ये लोग बाइक पर ही बांध उस पर अपने परिवार के लोगो को बैठाकर जान जोखिम में डालते है। क्या इक कृत्य पर कोई कार्यवाही होनी चाहिये या नही यह बड़ा सवाल है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.