आम लोगों को दी 108 एमरजेंसी वाहन की जानकारी

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 के ईएमटी रूपचंद्र नर्वे, सीएल धनेश शर्मा और पायलेट हेमंत शर्मा ने ट्रेनी नर्र्सो और आम लोगों को 108 एमरजेंसी सेवा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 108 सेवा का लाभ हर कोई उठा सकता है। साथ ही यह भी ध्यान में रखा जाए की इस सेवा का लाभ लेते समय आवश्यकता हो तो ही फोन करें क्योंंकि हो सकता है जब आपने बुलाया है उस समय किसी जरूरतमंद को इसकी आवश्यकता हो, तो इसलिए हमेशा इसके महत्व को समझे और आवश्यकता होने पर पूरा लाभ उठाए। इसके साथ ही 108 एमरजेंसी सेवा के लिए सरकार के द्वारा सीधे भोपाल से मॉनिटरिंग की जा रही है जिस कारण इस योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना मकसद है। इसके साथ ही इस सेवा के कार्य में लगे व्यक्तियों को भी सहयोग प्रदान करें। क्योंकि वे हर समय हर परिस्थिति में एक फोन काल पर दौड़ पड़ते है। इसी के साथ आज नर्स डे पर सभी नर्सों को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.