झाबुआ में पत्रकारों का महाकुंभ 13 मई को, देशभर की शीर्षस्थ मीडिया हस्तियां करेगी शिरकत

0

झाबुआ। 13 मई को राष्ट्रीय पत्रकार महा समागम का वृहद आयोजन भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) के तत्वाधान में झाबुआ में हो रहा हैं। इस आयोजन में पत्रकार जगत के प्रख्यात व शीर्षस्थ हस्ताक्षर पहली बार एक साथ जिले की भूमि पर होंगे। उक्त जानकारी देते हुए एआइजे अध्यक्ष विक्रम सेन ने बताया कि इस समागम में भारतीय पत्रकारिता में अपना अमूल्य योगदान देने वाले प्रखर राष्ट्रचिंतक पत्रकार स्व. माणिकचंद वाजपेयी, वनांचलिय पत्रकारिता के शलाका पुरूष स्व. यशवंत घोड़ावत तथा क्रांतिकारी तेजस्वी पत्रकार स्व. कन्हैयालाल वैद्य की स्मृति में झाबुआ से लेकर देशभर के ओजस्वी पत्रकारिता करने वाले सुप्रसिद्ध पत्रकार साथियो को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पत्रकार साथियो तथा उनके परिजनों के लिये उच्च शिक्षा तथा चिकित्सा में अनुपम सहायता तथा सुविधा के क्रियान्वयन का शुभारंभ भी होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल नईदिल्ल, सांसद कान्तिलाल भूरिया, राष्ट्रीय हिन्दी मेल के प्रधान संपादक विजय कुमार दास, विधायकगण शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, नागरसिंह चौहान, माधोसिंह डावर, निर्मला भूरिया व सचिन यादव सहित पारूल हॉस्पीटल की एमडी गीतिका मदन पटेल, डीन वीपी हठीला, रिदम हार्ट के डायरेक्टर अरविंद शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर अजय कुमार शर्मा, डीएचएल इंफ्राबुल्स के चेयरमैन संतोष कुमार सिंह, प्रख्यात संपादक क्रांति चतुर्वेदी, भास्कर न्यूज चैनल के एडीटर इन चीफ जय श्रीवास्तव, प्रख्यात पत्रकार पुष्पेन्द्र वैद्य, आईएनडी 24 के प्रबंध संपादक राघवेन्द्रसिंह चौहान, वरिष्ठ संपादक कमल दीक्षित, टाईम्स ऑफ इंडिया की सहायक एडीटर सुचंदना गुप्ता,मुम्बई उदय निरगुडकर, वरिष्ठ संपादक प्रतीक श्रीवास्तव, वरीष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा सम्मानित जन भी उपस्थित होंगे। इस आयोजन में 1600 के लगभग पत्रकार साथी इस गरिमामयी महासमागम मे उपस्थित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.