*पेटलावद से हरीश राठोड़ की रिपोर्ट
गेंहु की फसल को उपार्जन केंद्र पर तुलवा कर निश्चिंत होने वाले मोटापाला के किसान रावजी धन्ना डामर के खाते में 15 दिन बाद भी भुगतान नही पहुँचा है। ऐसे में वह उपार्जन केंद्र और बैंक के चक्कर काटकर परेशान हो रहा है , लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है।
*बैंक.. उपार्जन केंद्र के चक्कर, लेकिन सुनवाई कही नही*
मोटापाला के किसान रावजी के पुत्र नाथुलाल डामर ने बताया कि उसने 24 अप्रैल को अपनी उपज सहकारी विपणन संस्था के केंद्र पर किसान कोड 117210140621 पर 57 कुण्टल गेंहु समर्थन मूल्य पर तुलवाया था , जिसका भुगतान 7 दिवस में ही 98895₹ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पेटलावद के खाता में जाना था लेकिन आज दिनांक तक भुगतान उसके खाते में नही आया है। इसके लिये वह बैंक और उपार्जन केंद्र पर चक्कर काट रहा लेकिन सुनवाई कही नही हो रही है।