वानरों की करंट लगने से हुई मौत, अंतिम यात्रा में उमड़े शहरवासी

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमडंलिया की रिपोर्ट-
यहां भारतीय संस्कृति के तहत मेघनगर के ग्रामवासियों ने भगवान राम के भक्त  दो वानर के निधन के बाद लोगों ने उसकी शवयात्रा निकाली। कल शाम वानरों का झुंड साईं चौराहे के पास के मकानों पर भोजन पानी की तलाश में गुजरा तभी अचानक एक बंदर बिजली के पोल पर तारो से टकरा गया एवं करंट लगते ही नीचे गिर गया और अल सुबह उसकी मौत हो गई। एक बंदर की मौत की खबर लगते ही कुछ समय पश्चात सवेेरे 7 बजे के करीब दूसरे बंदर वही से गुजरे तभी एक और बंदर तारों को छू गया जिसकी करंट लगने तुरन्त ही मृत्यु हो गई। घटना का पता लगते ही जीवदया प्रेमी धर्मेंद्र पाटीदार, नीरज श्रीवास्तव, वेदप्रकाश बसेर, दिलीप ठाकुर, भरत मिस्त्री, मदन संघवी, प्रकाश पांचाल व गो रक्षा समिति, जीव दया समिति के कई सदस्य साईं चौराहे पर एकत्रित होकर दिवंगत वानरों का ढोल बाजे के साथ पूरे नगर में अंतिम यात्रा लेकर पहुंचे पश्चात मरघट पर दोनों वानरों का पूरे विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।     
वन विभाग की उदासीनता –
वन विभाग की लापरवाही के चलते वन्य जीव पानी और भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर गांवों की और आ रहे है। ऐसे में वन विभाग द्वारा वन्य जीवों के लिए कोई व्यवस्था नही की जा रही है जिसके चलते वन्य जिव हादसे का शिकार हो रहे है। ऐसे ने वनविभाग का कोई भी कर्मचारी मौत की सूचना के बाद यहा नहीं पहुंचा और लोगों ने आस्था के प्रतिरूप इन दोनों वानरों की शवयात्रा निकालकर उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.