अपने प्राणों की परवाह करे बगैर जलते गैस सिलेंडर को रिहायशी इलाके से दूर फेंकने पर आरक्षक को पुलिस महानिदेशक ने किया पुरस्कृत

0

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
जोबट में 19 मार्च 2018 को निलेश राठौर के मकान में अज्ञात कारणों से भयानक आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया। सुरक्षा के दृष्टि से आसपास के रहवासियों एवं दुकानदारों से स्थान खाली करवाया गया। उक्त आगजनी की घटना के दौरान थाना जोबट में तैनात आरक्षक 451 भूपेंद्र बामनिया द्वारा आग बुझाने के कार्य में जबर्दस्त सहयोग किया। उसी दौरान मकान में गैस सिलेंडर की सूचना प्राप्त होने पर आरक्षक भूपेंद्र द्वारा अदम्य साहस, अत्यंत सूझबूझ तथा उत्कृष्ट व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए जलते हुए गैंस सिलेंडर को गीले कपड़े की मदद से बाहर निकाला एवं भीड़ से दूर ले जाकर सिलेंडर फेंक दिया, जिससे संबंधित बड़े स्तर के हादसे को टला जा सका। आरक्षक भूपेंद्र द्वारा अपने प्राणों की परवाह किए बिना मकान के भीतर जलते हुए गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर मौके से हटाने पर विशिष्ट शैली के लिए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन के माध्यम से पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन को प्रतिवेदन भेजा गया, जिस पर पुलिस महानिदेशक मप्र भोपाल द्वारा आरक्षक भूपेंद्र बामनिया को 10 हजार रुपए नकद राशि से पुरस्कृत करने के आदेश दिए। इस पर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने आरक्षक भूपेंद्र बामनिया को बधाई देते हुए अलीराजपुर पुलिस के लिए गौरव बताया तथा कहा कि इससे पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी अपना उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.