15 दिवसीय श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
15 दिवसीय श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम बलोला बडी में नगदी नदी के स्टॉपडेम के नजदीक 2 घंटे से अधिक श्रमदान किया। प्रतिदिन 2 घंटे श्रमदान किया जाएगा जिसमें सीएमसीएलडीपी स्टूडेंट एवं प्रस्फुटन समिति सदस्यों द्वारा प्रतिदिन 2 घंटे से अधिक का श्रमदान किया जाएगा जिसमें नदी पुनर्जीवन के लिए नदी से मिट्टी निकाली जाएगी एवं गहरीकरण का कार्य किया जाएगा जिसमें ग्रामीणों को बताया गया कि हमारे आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्या हम को बचाना है तो हम सबको मिलकर नदी पुनर्जीवन कार्य में मिलजुल कर कार्य करना चाहिए जिसमें ब्लॉक समन्वयक तेजसिंह देवसर, मेंटर्स राजेंद्र सोनी सीएमसीएलडीपी स्टूडेंट में ओम प्रकाश वसुनिया, राजू हिहोर, जितेंद्र परमार, शर्मिला आजनार, दिता डावर, बंटी वसुनिया, रेखा मसानिया एवं 30 से ग्रामीणों ने श्रमदान किया एवं पानी बचाने के लिए संकल्प लिया डेम के पास पर गेती-फावड़ा तगारी से नदी की मिट्टी एवं कंकर पत्थर को भरकर बाहर निकाला गया एवं नदी गहरीकरण किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.