बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आरसेटी में मनाया ग्राम स्वराज कौशल दिवस

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल की रिपोर्ट….
भारत सरकार के ग्राम स्वराज अभियान के अंतिम दिवस आरसेटी में ग्राम स्वराज कौशल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रारंभ में आरसेटी के हॉल में समस्त प्रशिक्षणार्थी महिलाएं सम्मिलित हुई। यहां पर संस्थान के निदेशक कमलेश कुमार जैन, रामस्वरूप साहू (nulm ) ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में फैकल्टी भारत सिंह सोलंकी, कार्यालय सहायक वीरेंद्र जमरा मौजूद थे। साथ ही प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर कौशर जहां, हेमलता शर्मा भी उपस्थित थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलेश कुमार जैन ने कौशल का महत्व बताया, इसके साथ ही सफल उद्यमिता के लक्षण बताएं। आरसेटी परिसर में प्रशिक्षणार्थियों ने रैली निकालकर संदेश दिया। विशेष रूप में आज से ही आरसेटी द्वारा महिला सिलाई (वूमेन टेलर) का 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया। इस प्रशिक्षण में 70 महिलाओं ने अपना निशुल्क नामांकन करवाया। फैकल्टी भारत सिंह सोलंकी द्वारा शिविर में बेरोजगार युवतियों को आर सिटी में चलने वाले प्रशिक्षण में स्वरोजगार करने के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही प्रशिक्षित उद्यमियों को वित्तीय सहायता हेतु ऋण आवेदन फार्म भी प्रदान कर भरवा कर जमा करवाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.