पेट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को माउजर व 55 हजार के चोरी के माल समेत पुलिस ने धरदबोचा

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
लिमखेड़ा तहसील के दूधिया गांव के पास स्थित किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप पर पिछले महीने सात से आठ लुटेरों ने समूह बनाकर मुंह पर नकाब बांधकर लोहे के सरिए, पावडे के हाथ, डडे तथा बंदूक जैसे मारक हथियारों के साथ रात्रि के समय सनसनी लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग गए। इस घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दाहोद लोकल क्राइम ब्रांच तथा पंचमहाल जिले की आरआर सेल की टीम के संयुक्त प्रयासों से पेट्रोल पंप लूट के मुख्य सूत्रधार तथा उसके दो साथियों समेत तीन लुटेरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल की है। मामले के मुताबिक लीमखेड़ा तहसील के दूधिया गांव के पास स्थित किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप पर 9 अप्रैल को रात के 3 बजे के करीब सात से आठ जितने लुटेरों ने मुंह पर नकाब बांधकर लोहे के सरिए, डंडे, बंदूक जैसे मारक हथियारों के साथ पेट्रोल पंप पर निंद्राधीन कर्मचारियों से मारपीट कर बंदूक दिखाकर पेट्रोल पंप की ऑफिस में से 45 हजार रुपए की केस नगद 4 मोबाइल फोन तथा चांदी के कड़े समेत कुल 53 हजार 500 का माल की लूट की वारदात को अंजाम देकर वहां से रफूचक्कर हो गए थे जिसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने लिमखेडा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमवीर सिंह की सीधी सूचना तथा लोकल क्राइम ब्रांच के पीएसआई पीपी जाधव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच तथा पंचमहाल जिले की आर आर सेल के साथ मिलकर अलग-अलग टीम बनाकर धानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में धाड़ लूट जैसे अपराधों में शामिल अपराधियों को पकडऩे हेतु धानपुर के पास संजोई गांव के तीन रास्ते पर नाकाबंदी में थे तभी एक बाइक पर सवार 3 युवक की संदिग्ध गतिविधियों के कारण उनको पकड़ कर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम किरण समरसिंह मोहनिया निवासी संजोई धानपुर दाहोद एकिरण रमेश निनामा निवासी छोटीवाव सिंगवड दाहोद तथा ललित भाई रमेश भाई संतोई निवासी हीरापुर, सिंगवड दाहोद को पकडक़र थाने लाकर घनिष्ठ पूछताछ करने पर उन्होंने लिमखेडा तहसील के दूधिया गांव के किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप पर हुई लूट कबूल करने पर पुलिस ने तीनों अपराधियों की तलाशी लेने पर लूट की वारदात में उपयोग में ली गई चोरी की मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 25 हजार देसी हाथ बनावट की माउजर पिस्तौल जिसकी कीमत 15 हजार, तीन मोबाइल फोन जिसकी कीमत 5 हजार समेत कुल 50 हजार 500 रुपए का माल पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्यवाही हाथ में ली है। पकड़े गए तीनों अपराधियों की दाहोद लोकल क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घनिष्ठ पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों में से संजोई गैंग का मुखिया किशन समरसिंह मोहनिया अपने सात से आठ साथीदारों के साथ गैंग बनाकर दिन में रेकी कर रात को आयोजनबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देता हे गौरतलब हो कि किशन समरसिंह मोहनिया जो संजोई गैंग का मुख्य सूत्रधार है। सन 2011 में पंचमहाल जिले में धाड लूट जैसे संगीन अपराधों में अपने साथीदारो के साथ पकड़े जाने के बाद देवगढ़ बारिया जेल तथा राजपीपला जेल में जेल काटकर 2017 में जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से साथीदारों के साथ गैंग बनाकर अभी हाल ही में राजकोट शहर में से मोटरसाइकिल चोरी करके लाया था जो किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप लूट की वारदात में शामिल थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.