पर्यावरण सहयोग संस्था ने आयोजित किया बाल मेले का शुभारंभ

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल की रिपोर्ट….
कभी मेले हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हुआ करते थे, किंतु वर्तमान में मनोरंजन के आधुनिक साधनों के दौर में इस तरह के स्वस्थ्य मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण सहयोग संस्था द्वारा प्राकृतिक सौंदर्य से लवरेज सहयोग गार्डन में सहयोग बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह संस्था की सराहनीय पहल है, यह विचार नगरपालिका उपाध्यक्ष सन्तोष (मकु) परवाल ने शुक्रवार देर शाम को सहयोग गार्डन बाल मेले के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने सहयोग गार्डन का निरीक्षण कर मेले के दौरान साफ सफाई व अन्य सहयोग प्रदान करने की बात कहीं। सहयोग संस्था के अध्यक्ष दीपक दीक्षित ने बताया कि सहयोग गार्डन पर चलने वाला मेला 4 मई से 20 मई तक चलेगा। यह आलीराजपुर नगर में एक अनूठी पहल है, नगर के बच्चों को एक स्वस्थ मनोरंजन सहयोग संस्था के माध्यम से हम मुहैया कराने जा रहे हैं। बाल मेले के माध्यम से हम वह विगत 3 वर्षों से लगातार नगर की सेवा में बच्चों के लिए आकर्षक मनोरंजन प्रदान कर रहे है, जो नगर के दान दाताओ के सहयोग से आयोजित किये जा रहे है। यह सहयोग गार्डन पूरे जिले की एक शान बन चुका है। माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी भोपाल मे सहयोग गार्डन को जिले का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए गर्व की बात है, कि संस्था के अच्छे कार्यों को शासन प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। यह बात कार्यक्रम के दौरान दीपक दीक्षित ने बताई । आज मेले के शुभारंभ के दिन जनमानस का अच्छा प्रतिसाद मिला। मेले में झूला चकरी, बेबी झुला, जंपिंग स्टैंड, मिकी माउस के साथ वाटर बोट बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है। शानदार फूड जोन में बच्चो के साथ बडे भी बर्फ गोला, आइसक्रीम, गन्ने का रस, पॉपकॉर्न, चटपटी भेल, पानी पुरी, चाइनीस, मंचूरियन तथा नूडल्स आदि व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते है। शुभारंभ के पश्चात सहयोग महिला संस्था के साथ संयुक्त बैठक हुई जिसमें मेले के आकर्षण बढ़ाने के लिए बच्चों एवं महिलाओं के लिए वह विभिन्न प्रतियोगिताएं कराने के निर्णय लिए। सहयोग संस्था के अध्यक्ष दीपक दीक्षित व महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पलता शाह ने बताया कि सहयोग बाल मेले के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होगी, जिसमें महिलाओं के लिए व्यंजन व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ में तंबोला भी खिलाया जाएगा। बच्चों के लिए 6 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए 1 मिनट प्रतियोगिता, व रिकॉर्ड डांस प्रतियोगिता होगी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों का भी सम्मान किया जाएगा। मेले मे बच्चो को बाल फिल्म भी दिखाई जायेगी। उक्त बाल मेले के शुभारंभ के अवसर पर संस्था संरक्षक कैलाश जी कमेडीया, गोविंद जोशी, कृष्णकांत बेडिया, रूपाल, सुरेश जी माहेश्वरी, शिवनारायण वाणी , राजु शाह सहयोग महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पलता शाह, कविता राठौर, प्रतिभा माहेश्वरी, क्षमा राठौड़, सूरज जोशी, वन्दना राठौड़, अम्बिका गोरना आदि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अविनाश वाघेला ने किया एवं आभार मेला प्रभारी आशुतोष दूबे ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.