आजाद अध्यापक संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा सीएम चौहान को ज्ञापन

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आजाद अध्यापक संघ इकाई झाबुआ द्वारा गुरूवार को मुख्यमंत्री के पेटलावद आगमन पर उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर अध्यापकों की मांगे पूरी करने की बात कहीं। संघ के जिलाध्यक्ष पप्पूसिंह हटीला ने बताया कि ज्ञापन में पांच मांगे मुख्य रूप से रखी गई है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा विभाग में संविलयन किया जाए। इसके साथ ही नियमित शिक्षकों की भांति सातवे वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए। बंधन मुक्त स्थानांतरण, गुरूजियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ और वरिष्ठ अध्यापकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति प्रक्रिया में लिया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया की शिक्षा विभाग के आदेश शीघ्र ही जारी होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान पप्पूसिंह हटिला, उपाध्यक्ष जसवंत डामोर, दिवान भूरिया, कांतिलाल मेडा, सुबाल बारिया, जुवान सिंह बारिया, मीठूसिंह गणावा, धनराज भूरिया,दिनेश मेडा ,पवन खराड़ी, रमन बामनिया,कल्पना भूरिया आदि शिबक उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.