मोंटू उपाध्याय ने 38वां रक्तदान कर जिले में रचा इतिहास

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आज जिला चिकित्सालय में एक बालिका को ओ-पॉजीटिव ब्लड की जरुरत की थी। ब्लड बैंक संरक्षक प्रशांत उपाध्याय को लगी वे तत्काल इस भीषण गर्मी में अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया। गौरतलब है कि मोंटू का यह 38वां रक्तदान है। इसके पहले भी वे 37 परिवार के लिए जीवन सरंक्षक का कार्य कर चुके है। आज से 1 वर्ष पूर्व 4 मई 2017 को हुई थी स्थापना हुई। ब्लड बैंक के कोऑर्डिनेटर अजय सेठिया ने बताया कि आज से 1 वर्ष पूर्व ही ब्लड बैंक थांदला का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था जिसमे शुरुआत में 11 सदस्य जुड़े और आज यह कारवां 337 डोनर के साथ है जो हरदम ब्लड डोनेशन के लिए तैयार रहते है। ब्लड बैंक थांदला द्वारा संचालित ग्रुप से थांदला ही नहीं कही पर भी ब्लड की व्यवस्था किसी भी शहर में करवा दी जाती है अभी तक 120 से अधिक यूनिट ब्लड की पूर्ति बाहर के अस्पताल में वही के कोऑर्डिनेटर की मदद से की जा चुकी है जो की अभी भी सतत जारी है ग्रुप की सबसे खास बात की यहां ब्लड देने वाले और लेने वाले का धर्म और जात-पात नहीं देखती और न ही किसी प्रकार का शुल्क लिया जाता है यह पूरा नि:शुल्क है सिर्फ ब्लड देने से पहले मरीज के परिवार से एक्सचेंज में ब्लड लिया जाता है ताकि उनके मन में रक्तदान के खिलाफ फैली गलत बातों को नकारा जा सके। आप भी इस मुहिम से जुडऩे के लिए 9827010010 या 9893754999 नबर पर अपना ब्लड ग्रुप नाम व शहर लिखकर व्हात्सप्प कर सकते हे व सेवाभावी मुहिम से जुड़ सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.