पंचायत सचिवों को छठवां वेतनमान-अनुकंपा नियुक्ति की सौगात देने पर मुख्यमंत्री को भेंट किया चांदी का कड़ा

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कर्मकार मंडल श्रमिक एवं हितग्राही सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री। पंचायत सचिवो को छटवां वेतनमान एवं अनुकंपा नियुक्ति की सौगाते मिलने पर सचिव संगठन ने माना आभार व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को आदिवासी वेशभूषा पगड़ी, झुलड़ी एवं चांदी का कड़ा भेंट किया साथ पुष्पमाला से किया भव्य स्वागत किया। पंचायत सचिवों को छटवां वेतनमान एवं अनुकंपा नियुक्ति मातृत्व-पितृत्व अवकाश जैसी महत्वपूर्ण सौगाते मिलने पर तथा मंत्रिपरिषद् को स्वीकृति मिलने पर पंचायत सचिव संगठन जिला झाबुआ के जिलाध्यक्ष रामसिंह बिलवाल के नेतृत्व में जिले के सभी पदाधिकारियों द्वारा थांदला के ग्राम सुतरेटी में असंगठित श्रमिक के सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आदिवासी वेशभूषा, पगड़ी एवं चांदी का कड़ा पहनाकर पुष्पमाला द्वारा भव्य स्वागत कर आभार माना। इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के जिलाध्यक्ष रामसिंह बिलवाल, रामसिंह मुणिया, मोतीसिंह नायक, रामचंद्र मालीवाड़, शांतिलाल कतीजा, महेश चौहान, रमेश महोदिया, भावजी डामोर, संतोष माली, मांगु खराड़ी, नरवर भाबर, प्रकाश सोलंकी, तोलसिंह निनामा, दुलसिंह सिंगाड़, भरत सोनार्थी, जयंतीलाल मकवाना, सुमानसिंह मुणिया, एतरा मेडा आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.