फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से कूडो-कराते सीखने के लिए जिले के खिलाड़ी हुए रवाना

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से पियुष चंदेल की रिपोर्ट-

 9वी राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता एवँ 51 वा एमएमए प्रशिक्षण केम्प का आयोजन डीसी हाईस्कुल खंडाला, महाराष्ट्र में 5 मई से 1 मई  तक फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के द्वारा किया जा रहा है। जिले के 9 कूड़ो खिलाड़ी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सहित कई कूड़ो के एक्सपर्ट से कूड़ो की बारीकियां सीखेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्य कोच सिहान डॉ. मोहम्मद ऐजाज खान के नेतृत्व में राष्ट्रीय कूड़ो खिलाड़ी श्वेता तोमार, तनीषा मोरी, आयुषी सविता, दिव्या रावत, वेशनावी रावत, हर्षिता मोरी एवं बालक वर्ग में तुषार तोमर, दिनेश खराड़ी एवं प्रदीप कनाडे को जिला किक-बॉक्सिंग व जिला कराटे संघ अध्यक्ष विक्रम सेन, जिला सचिव भंगुसिह तोमर, घनश्याम सोनी, सदस्य दीपसिंह मोरी, नरपत रावत, मगन मोरी, गुलाबी तोमर, शर्मिला रावत, भारती सविता एवं अभिभावको के द्वारा फूलमाला पहनकर तथा गन्ने का रस पिलाकर अलीराजपुर से दाहोद के लिए रवाना किया। दाहोद से ट्रेन द्वारा लोनावला सुबह 7.30 बजे पहुचेंगे। लोनावला से खंडाला बस से पहुच कर खिलाड़ी बच्चे केम्प में भाग लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.