श्रमिक-कृषक सम्मेलन व तेंदूपत्ता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नर्मदा को थांदला से जोडऩे के लिए 2050 हजार करोड़ की योजना की दी सौगात

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्त की रिपोर्ट-  

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अपनी शैली में प्रदेश में चल रही योजनाओं का बखान करते हुए कहा नगर के पास हजारों की भीड़ उमड़ी है, बहन व बेटियां है, बेटियां इस धरा की अनमोल देन हैं, उनके बिना सृष्टि चल नहीं सकती है। यह जिला बेटियों की इज्जत करता है, बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को हम किसी हालत में छोड़ेंगे नहीं, मासूम बेटियों पर दुराचार करने वालों को सीधे फांसी की सजा होगी। नगर से 5 किमी दूर ग्राम सुतरेटी में असंगठित श्रमिक एवं कृषक सम्मेलन व  तेंदूपत्ता श्रमिकों को संबोधित करते हुए विशाल जनसमुदाय के बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने कहीं। उन्होंने कहा कि विधायक कलसिंह भाबर के द्वारा जितनी भी मांग  रखी जा रही है सभी को स्वीकृति दि जावेगी व पुरे थांदला व जिले को विशेष सौगात प्रदान की जावेगी।  इस जिले में एससी-एसटी के 51 बेटे-बेटियों का जेईएमसी में चयन होना खुशी की बात है। उन्होंने गरीब मजदूरों की भलाई के लिए चलाई जा रही योजना को भी सराहा। साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि गरीबों को कांग्रेस ने कभी सस्ता राशन नहीं दिया जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक रुपए किलो गेहूं व चावल मुहैया करवाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 तक प्रदेश में कोई भी गरीब मकान विहीन नहीं रहेगा उसे पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी उन्हें मकान उपलब्ध होंगे। शासन की जनहितैषी असंगठित श्रमिकों के तीन लाख 66 हजार मजदूरों का पंजीयन होने पर कलेक्टर को मंच से बधाई दी। मुख्यमंत्री चैहान ने श्रमिकों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं का विस्तृत बखान भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी गरीब के घर में अंधेरा नहीं रहेगा। साथ ही उसके बिजली बिल मात्र 200 रुपए से अधिक आने पर शासन वहन करेगा। गरीबों की झोली कभी खाली नहीं रहे, प्रदेश की जनता के जीवन में रंग भरने की कोशिश करूंगा, तभी मुख्यमंत्री बनना सार्थक है। उन्होंने तेंदूपत्ता तोडने वाले श्रमिकों को चरणपादुका व पानी की बॉटले भी दी। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि इस क्षेत्र में 147 घोषणाएं की गई थी, जिसमें से 132 पूर्ण हो चुकी है। क्षेत्र के बहुप्रतिक्षित परियोजना नर्मदा को थांदला से जोड़नें हेतु 2050 हजार करोड़ की योजना  हेतु टेंडर भी जारी हो चुकें हैं। मुख्यमंत्री ने गिरते जल स्तर पानी रोकने, स्वच्छ भारत निर्माण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प भी दोहराया। इसी के साथ मंच से 19 लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानियों को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के पश्चात भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मध्यप्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं को पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिये चलो पंचायत यात्रा को हरी झंडी बताकर शुभारंभ किया |जनप्रनिधियों ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में मांग पत्र भी सौंपे जिन्हें जल्द ही पूर्ण करने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया। स्वागत भाषण क्षेत्रीय कलसिंह भाबर ने दिया। इस मौके पर असंगठित श्रमिक आयोग के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, संभागीय संगठन मंत्री जयपाल चावड़ा, सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर,प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, युवा नेता संजय भाबर  मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला भाबर, मेघनगर नप अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, राणापुर नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अजनार,भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, शैलेष दुबे, समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ ग्रामीणजन मौजूद थे। वही हेलीपेड पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को उनके संसदीय क्षेत्र में अपूर्ण घोषणाओं को पूर्ण करने हेतु मांग पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, गेंदाल डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया व गुरुप्रसाद अरोड़ा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.