झाबुआ लाइव के लिऐ खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट ।
आज दोपहर करीब 3:30 बजे उस वक़्त बड़ा हादसा टल गया जब बामनिया रोड पर स्थित खेल मैदान के एक छोर से सड़क पार करने वाली पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की 440 वॉट की हाई वोल्टेज पावर ट्रांसमिशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर आ गिरा । संयोग से तार के इस व्यस्ततम स्टेट हाइवे एसएच 39 पर बिच सड़क पर गिरने के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ । हाई वोल्टेज इस लाइन का तार टूटकर निचे से गुजर रही एक अन्य बिजली लाइन पर जा गिरा जिससे गाँव की बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई । घटना की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई । फिलहाल खवासा चौकी प्रभारी जीसी यादव ने सड़क के दोनों ओर जवान तैनात कर वाहनों की आवाजाही मुख्य सड़क से रोक दी है । गुजरने वाले वाहनों को खेल मैदान के परिवर्तित मार्ग से निकाला जा रहा है ।
———————————————
बिजली का परिवहन करती है उक्त लाइन
क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन केंद्र सरकार की प्रापर्टी है जो पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अधीन है । उक्त लाइन से हाई वोल्टेज बिजली का परिवहन होता है । जबकि बिजली विभाग वितरण का कार्य करता है । ऐसे में लाइन में कुछ भी करने में असमर्थ बिजली विभाग उलटे पैर वापस लौट गया ।
———————————————
तारों के अन्य बिजली लाइन पर गिरने से टला बड़ा हादसा
उल्लेखनीय है कि इसी लाइन के निचे से इंडियन ऑइल कारपोरेशन की कोयली से बांगरोद जाने वाली पाइप लाइन भी गुजर रही है । जिसमे प्रतिदिन गैस, डीजल आदि अत्यंत ज्वलनशील पदार्थो का परिवहन होता है । ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था । तार टूटने की घटना का पता लगते ही आईओसी के लाइन गार्ड, सुपरवाईजर आदि मौके पर पहुँच गए थे । जिन्होंने अपने उच्चअधिकारियों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी और पाइप लाइन में परिवहन को बंद करवाया ।
———————————————
तार टूटने की जानकारी मिली है । लेकिन उक्त पाइप लाइन हमारे अधीन नहीं होने से हम उक्त लाइन का कुछ नहीं कर सकते । क्षतिग्रस्त लाइन बिजली परिवहन से जुडी है और हम वितरण से । उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है ।
-अमित सक्सेना
एसई विद्युत विभाग, झाबुआ