ग्राम पंचायत अतिक्रमण की चपेट में, जिम्मेदार का नहीं ध्यान, राहगीर परेशान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-

अतिक्रमण के कारण आम्बुआ का पुराना बस स्टैण्ड कस्बे से बदलकर न्यू बस स्टैण्ड जो प्राथमिक स्कूल के सामने संचालित किया गया था। धीरे-धीरे न्यू बस स्टैण्ड पर भी लोगो ने अपने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है । पहले तो अतिक्रमण बढ रहा है । वही पर न्यू बस स्टैण्ड पर सब्जी-भाजी बेचने के लिये सड़क के किनारे पर बैठकर सब्जी बैचते है। सड़क पर ही फ्रुड्स वाले अपना ठैला लगा लेते है। बात यही पर खत्म नही हो जाती है। सकड़ा हो रहा बस स्टैण्ड पर चार पहिया वाहन सवारी ढेहने के लिये बीच मे ही खड़ी कर देते है। ज्ञात रहे पूर्व मे यही पर कोठारी बस का ब्रैक फेल होने से गोपालकृष्ण चौहान की दुकान पर जा टकराव थी। उसी तरह कोई बड़ी घटना घट सकती है। आखिर हम उसका इंतजार क्यो कर रहे है। यह एक बड़ा सवाल है ?

रोज घटती है घटनाऐ –

अलीराजपुर-जोबट- भाबरा मार्ग पर गति अवरोधक नही होने से आये दिन इन स्थानो पर घटती है घटनाऐ दो दिन पूर्व ही बस बाइक दुर्घटना मे एक की मौत दो लोग घायल हो गये थे । उसके दूसरे ही दिन गुरूवार की दोपहर मे स्थानीय मुस्लिम कब्रिस्तान के समीप ट्रक क्रमॉक gj 20 u7371 बाइक क्रमॉक mp11ml 8403 की भिड़न्त हो जाने से बाइक सवार घायल हो गया । घटना के बाद से ही दोनो घटना स्थल से फरार हो गये। घटना की सुचना मिलते पुलिस ने दोनो वाहन को थाने पर सबसे आयी । समाचार लिखने तक किसी पक्ष ने रिर्पोट दर्ज नही करवाया है ।

यही पर बनना चाहिये गति अवरोधक-

आम्बुआ के जिन स्थानो पर लगातार हो रही है दुघर्टनाऐ वही बनना चाहिये गति अवरोधक वह है गॉधी- आश्रम चौराहा, जोबट तिराहा, न्यू बस स्टैण्ड, बोरझाड़ दरगाह के पास, पुलिस थाने के सामने ये है वो स्थान जहॉ गति अवरोधक बना दिये जाये तो होने वाली दुर्घटनाओ पर निश्चित ही अंकुश लग जायेगा ।

इनका कहना है –
हमने कई बार लिखित रूप से अधिकारियों को अवगत करवा दिया है ।मगर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है माही किसी भी स्थान पर गति अवरोधक बनाने की स्वीकृति प्रदान की है – सरपंच – वर्षा रावत, ग्राम पंचायत आम्बुआ

हमने पूर्व मे भी पीडब्ल्यूडी को और आलाधिकारियो को लिखीत रूप मे अवगत करवा दिया है उचित कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहे है – विकास कपीस थाना-प्रभारी आम्बुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.