कलेक्टर नही पहुचे ज्ञापन लेने तो धरने पर बैठे ग्रामीण

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट

1 मई मजदूर दिवस पर जल जंगल और जमीन के मुद्दों को लेकर एकता परिषद के बैनर तले रैली के रूप में ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुचे अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन लेने पहुचे एस डी एम साहब के सामने ज्ञापन का वाचन एकता परिषद की श्रद्धा कश्यप द्वारा किया गया लेकिन उन्होंने ग्रामीणों के साथ मांग की वो कलेक्टर साहब को ज्ञापन देंगे।

यह थी मांगे
पिछले 10 वर्षों से झाबुआ जिले के रामा ब्लाक के 50 गांव के लोगो को बुनियादी सुविधाएं नही मिल रही है वन भूमि अधिकार के पट्टे नही दिए जा रहे है ग्रामीण कई वर्षो से दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है लेकिन अभी तक उन्हें वन भूमि के पट्टे नही दिए गए, शौचालय व आवास की समस्या है कई परिवारों को अभी तक इसका लाभ नही मिला है ग्राम पंचायत पारा में कई वर्षों से मछली बेचकर अपना रोजगार चला रहे है जहाँ अवैध लोगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है वहां जांच कर ग्रामीणों को जमीन दी जाए

कलेक्टर नही पहुचे ज्ञापन लेने तो धरने पर बैठे ग्रामीण फिर भी कलेक्टर साहब लंच के लिए दूसरे गेट से घर चले गए 2 घंटे के बाद ग्रामीण से बात कर कलेक्टर ने उन्हें अपने केबिन में बुलाया और आस्वाशन दिया कि उनकी मांगे 8 दिन में पूरी कर दी जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.