तीन माह से सफाइकर्मियों को ग्राम पंचायत ने नहीं दिया वेतन, पंचायत की हठधर्मिता से नगर में चरमराई व्यवस्थाएं

0

कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत का हाल बेहाल है कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है सफाईकर्मी पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने की वजह से नगर में पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर है जगह जगह कचरा नालियों से पानी कीचड़ से सना है। नल जल व्यवस्था भी माही के भरोसे चल रही है कभी समय पर पानी आता है तो कभी चार दिन तक नहीं आता है। पंचायत सचिव राजेन्द्र गौड़ भी अपनी हठधर्मिता के चलते लगभग पिछले कुछ महीनों से नही आ रहा है। जनपद सीईओ को सब कुछ पता है पर वो भी सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ भी नही कर रहे है कर्मचारियों का वेतन ग्रामवासियों की प्रमाण पत्र की जरूरतें प्रधानमंत्री आवास हेतु राशि, हो या कोई भी पंचायत से संबंधित कार्य हो सब भगवान भरोसे चल रहा है। पिछले दिनों इन सब चीजों को लेकर नगर बंद भी हुआ था, पर आज-तक कोई फर्क नहीं पड़ा। वरिष्ठ अधिकारी किसी दूसरे सचिव की व्यवस्था क्यों नही कर रहे है। सह सचिव को आदेश रूपी झुनझुना पकड़ा दिया पर वित्तीय अधिकार नही मिले कैसे चलेगी, पंचायत ग्रामवासी वाट्सअप एवं फैसबुक पर कल्याणपुरा की बदहाली पर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे है। क्या प्रशासन किसी बड़े जन आंदोलन होने का इंतजार कर रहा है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.