विधायक चौहान ने 130 साइकिलों का किया वितरण

0

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट-
जीवन मे सफलता पाने के लिए अनेक मानवोचित गुणों का संचय करना पड़ता है जिन संस्कारों से मानव जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, शिक्षा उनमें सबसे श्रेष्ठ ओर सबसे उत्तम है। आप जीवन में शिक्षा के प्रति समर्पित रहकर पूर्ण लगन एवं निष्ठा से पढ़ाई करे एवं जीवन मे आगे बढ़े। यह बात अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान ने ग्राम सोरवा में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में कही। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग की छात्र प्रोत्साहनकारी योजना साइकिल वितरण का कार्य दिनों किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक नागरसिंह चौहान के साथ प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य किशोर शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष दशरथ चंदेल, खंड शिक्षाधिकारी शरद क्षीरसागर मंडल संयोजक अशोक बारिया, सोरवा सरपंच प्रदीप किराड़, मोरियावाड़ा सरपंच प्रतापसिंह मौर्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया गया। सरस्वती वंदना निर्मला वर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। स्वागत भाषण देते हुए बीईओ क्षीरसागर ने कहा कि शासन प्रशासन के संयुक्त सहयोग से समस्त विभागीय योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को दिया जा रहा है। आगामी समय मे विकासखंड क_ीवाड़ा ओर जिले के शैक्षिक परिदृश्य में सुधार लाने के लिए कृत संकल्पित है। कार्यक्रम में अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत 130 बालक बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनशिक्षक चुन्नीलाल राठौड़, धर्मेंद्र वाणी, जितेंद्र चौहान, अधीक्षक एशराम जमरा, नजरू ओहरिया, वेलकु किराड़, शिक्षक बलवन्त बारिया, लोंगसिंह सोलंकी, गणपतसिंह चौहान, विजय सोलिया, कांता चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शंकरसिंह हरवाल द्वारा किया गया। सोरवा हायर सेकेंडरी के प्राचार्य धुंधर सिंह चोंगड़ द्वारा समस्त उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.