भ्रष्टाचार की 5 बार जांच बदलने पर, प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मुख्यमंत्री के आगामी दौरे को लेकर जिले के आरटीआई कार्यकर्ता श्रवण कुमार मालवीय उर्फ दिलीप मालवी द्वारा स्व कराधान योजना सहित जिले में हो रहे रहे भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री को इस बारे में सारे दस्तावेजों के आधार पर अवगत कराएंगे जिसमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पेटलावद-झाबुआ सहित स्व कराधान योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच में 5 बार जांच दल बदलने के सारे दस्तावेज सहित भगोरिया महोत्सव वाटर सेट के अंतर्गत आदिवासी बहुल जिले में हुए भ्रष्टाचार में प्रशासन के ढीले रवैए के चलते भोपाल से प्राप्त सारी जानकारियां मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे जिसमें कलेक्टर आशीष सक्सेना व सीईओ जिपं जमुना भिडे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जाएंगे, जिसमें बताया जाएगा कि एक तरफ जिला प्रशासन जिले के नाम पर इमेज अवॉर्ड लेने में लगा है दूसरी तरफ झाबुआ जिले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और रहे हैं शिकायत होने के बाद भी जांच नहीं करवाई जा रही है यह भी पूछा जाएगा कि क्या यह अधिकारी भी कहीं भ्रष्टाचार में लिप्त तो नहीं क्योंकि शासन की जनकल्याणकारी योजना में भ्रष्टाचार होना और उसकी जांच नहीं करवाना भी कई प्रश्नों को खड़े करता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.