ALIRAJPUR LIVE के लिये पियुष चन्देल की रिपोर्ट….
असाडा राजपूत समाज आलीराजपुर द्वारा 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक समाज के 9 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 9:30 तक तथा सायं 5 बजे से 7 बजे तक विभिन्न सत्र चलेंगे जिसके अन्तर्गत शारिरिक दक्षता, वाकपटुता, बौद्धिक विकास (art of living), नैतिक शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, जीवन कौशल, सामाजिक संस्कृति का परिचय आदि से संबंधित गतिविधियां संचालित की जायेगीं। प्रतिदिन बच्चों को पारंपरिक खेल जैसे खौ-खौ, कबड्डी, सात सितोलिया, रस्सी कुद, गधामार, घोडा बादाम खाये, लंगडी आदि भी खिलवाये जायेंगे।
इसके साथ ही प्रतिदिन शिविर मे बच्चों को शरीर के लिए लाभदायक अल्पाहार भी दिया जायेगा। शिविर के समापन समारोह मे शिविर में सम्मिलित बच्चों का टैलेंट शौ भी रखा जायेगा जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे तथा 3 दिवसीय शिविर का फिडबैक भी देंगे। तीनों दिन के सभी सत्रों के लिए अलग अलग प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। शिविर को सफल बनाने के लिए समाज अध्यक्ष राजेश जे. वाघेला, अरुण गेहलोत, हेमन्त सिसोदिया, राजेश राठौर, पुष्पेंद्र वाघेला, भेरू सिंह चौहान, नारायण वर्मा, विक्रांत राठौर, विश्वजीत तंवर, अभिषेक वर्मा, दीपक गेहलोत,कौशिक वाघेला, सत्येंद्र चौहान, हेमेंद्र चौहान, श्रीमती जयश्री गेहलोत, श्रीमती शोभना पंवार, श्रीमती हेतल चंदेल, श्रीमती निरजा चंदेल, श्रीमती निलम गेहलोत आदि ने समाज जनो से अपील की है कि शिविर मे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों की सहभागिता करवाये।