स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ा रही ग्राम पंचायत, नगर गंदगी से मच्छरों की भरमार, रहवासी परेशान

0

झाबुआ लाइव के लिए करवड़ से राहुल पाटीदार की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री की मंशानुसार स्वच्छता को लेकर नए-नए अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पेटलावद विकासखंड के ग्राम करवड़ में हालात इसके विपरीत है। स्थानीय बस स्टैंड को दोनों मुख्य मार्गों को जोडऩे वाली एक मुख्य नाली जाम होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिसके कारण आसपास के रहवासी काफी परेशान है। रहवासियों ने चर्चा में बताया गया कि इसकी शिकायत ग्राम पंचायत करवड को लिखित एवं मौखिक में भी दी गई है लेकिन अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है यहां पर नाली जाम होने से यहां पर पानी की निकासी नहीं हो पा रही है पानी नाली से होकर सडक़ों पर बह निकला जिसके कारण आसपास के रहवासियों के दुकानों के आसपास पानी जमा हो गया पानी जमा होने के कारण यहां पर काफी मात्रा में मच्छर पनप रहे है, जिससे रहवासियों को बीमारियों के बढऩे की आशंका है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि गांव के मुख्य मार्गो में नालियों के ढलान सही नहीं बनाए गए हैं जिसके कारण नालियों का पानी की सही ठीक से निकासी नहीं हो पाती है जिसके कारण यहां पर जो नालिया है वह जाम हो जाती है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.