योग प्राणायाम, एक्यूप्रेशर, आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से इलाज से किया कारगर इलाज

0

 झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट

 झाबुआ समीप देवझरी पंचायत के पीपल देहला ग्राम में पंच दिवसीय योग शिविर 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आचार्य विश्वामित्रार्य द्वारा ग्रामीण जनों का योग प्राणायाम, एक्यूप्रेशर, आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से इलाज किया जा रहा है, जिसमें 200 ग्रामीण माताएं एवं बंधुगण उपस्थित होकर योग व प्राणायाम किए। आचार्यजी ने बताया कि गर्मी के मौसम में शीतली प्राणायाम तथा सीत्कारी प्राणायाम गर्मी से काफी राहत दिलाती है।  इसलिए सभी माताओं को भाइयों को यह प्राणायाम करना चाहिए गर्मी के मौसम में लू से बचने के लिए प्याज का सेवन बहुत लाभकारी होता है। प्याज को शरीर में बांधकर रखने से हमें लू से बचाता है उसी प्रकार से लू से बचने के लिए कच्चे आम को उबालकर सेंधा नमक डालकर उसको लेने से लू से काफी राहत दिलाता है। इसी प्रकार से आचार्य जी ने सभी ग्रामीणों को घुटने के दर्द कमर के दर्द एवं इस अंचल में अधिक होने वाली बीमारियां दादर अर्थात दाद की बीमारी के बारे में भी उन्होंने विस्तृत जानकारियां दी इस कार्यक्रम का समापन 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे आयुष काम महायज्ञ के साथ संपन्न किया जावेगा। इस कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान योग जागरण रैली नशा मुक्ति अभियान पौधरोपण तथा आरोग्य सभा भी गांव के अलग-अलग फलियां में लगाया जाएगा जिससे इस क्षेत्र में मिलने वाली जड़ी बूटियों से लोगों का इलाज हो सके।आज के कार्यक्रम में  जानू भाई डामोर, सरपंच भुर्जी भाई अमलियार, लक्ष्मण ,भाई डामोर सुरेश भाई मैडा़, अन्नू भाई मैडा आदि दीप प्रज्वलन कर आज के शिविर का शुभारंभ किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.