कन्या माध्यमिक विद्यालय की 132 बालिकाओं को विधायक भाबर ने वितरित की नि:शुल्क साइकिल

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शासन की योजना के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में नि:शुल्क साइकिलों का वितरण कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक कलसिंह भाबर मौजूद थे। विधायक भाबर की मौजूदगी में 132 साइकिलों का नि:शुल्क वितरण कक्षा छठवीं व नौवीं की बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर विधायक भाबर ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह सरकार बालिकाओं को अध्ययन कर उन्हें ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने के लिए नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, यूनिफार्म प्रदान की है। वहीं विधायक भाबर ने कहा कि कैबिनेट ने माध्यमिक शिक्षा मंड की 12वींकी परीक्षा में शैक्षणिक सत्र 2018-19 से 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ देने, योजना में जेईई मेंस परीक्षा में कॉमन रैंक 50 हजार के स्थान पर डेढ़ लाख करने, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट अथवा स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विधि विवि एवं दिल्ली विवि में 12वीं कक्षा के बाद एडमिशन वाले कोर्स के विद्यार्थियों को देय शुल्क राज्य शासन द्वारा वहन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे है। वहीं भारत सरकार द्वारा सभी विवि, संस्थानों में संचालित ग्रेजूएशन प्रोग्राम, इंटीग्रेटेड पीजी प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्री कोर्स के विद्यार्थियों को देय शुल्क राज्य शासन द्वारा वहन करने तथा राज्य शासन के सभी शासकीय अनुदान प्राप्त व मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में संचालित सभी पाठ्यक्रमों को योजना में शामिल किया गया है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने भी शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से उपस्थित को अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य जयश्री शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, प्रशांत उपाध्याय व स्कूली स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अब्दुल हक खान ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.