पुलिस विभाग ने पत्रकारों की उपस्थिति में स्थानांतरित अधिकारियों का किया विदाई समारोह

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-

पुलिस विभाग में स्थानांतरण शासन की नियमों के तहत एक सहज प्रक्रिया है, इसका पालन करना ही स्थानांतरित अधिकारी-कर्मचारी का कर्तव्य होता है कि शासन के आदेश का पालन करे व पदस्थापना वाले क्षेत्र में तत्काल ही अपने कर्तव्य को निभाए। उक्त उद्गार थांदला अनुविभाग के स्थानांतरित होकर उज्जैन जा रहे एसडीओपी एनएस रावत ने नगर के निजी होटल में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित अपने विदाई समारोह में पत्रकारों की उपस्थिति में कहीं। रावत ने कहा कहा कि तीन वर्षों से अधिक समय तक इस अनुभाग में रहते हुए पत्रकारों का व जनता का जो स्नेह मिला है वह उसे कभी नहीं भूल पाएंगे। इसी कड़ी के तहत स्थानांतरित हुए थाना प्रभारी एसएस बघेल ने सेवाकाल के दौरान उक्त थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व प्रेस से मिले अपार स्नेह की बात कही। इस अवसर पर मीडिया जगत की ओर से राजेश वैद्य, मनोज उपाध्याय ने भी संबोधित किया। वहीं पुलिस विभाग की ओर से प्रभारी टीआई हीरालाल मालीवाड़ ने स्वागत भाषण दिया। वहीं एएसआई सुरेश सेन भी संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कुन्दन अरोड़ा ने किया। एसडीओपी रावत, टीआई बघेल व प्रआर कृष्णकांत तिवारी के स्थानांतरित होने पर पुलिस विभाग व विभिन्न संस्थानों ने शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेहरबानसिंह सोलंकी, कमलेश जैन, कमलेश तलेरा, मनीष अहिरवार, माणकलाल जैन, शाहिद खान, जावेद खान, कादर शेख, जमील खान, आत्माराम शर्मा, पवन नाहर, चंदुप्रेमी व पुलिस विभाग की ओर से कुंवरसिंह रावत, खवासा चौकी प्रभारी केएल पांडव, एएसआई सुगरसिंह राजपूत, लक्ष्मणसिंह सिसौदिया, दशरथ चौहान, सुरेशचंद्र सेन, प्रधान आरक्षक सुनील राजपूत, विजय सैनी, शराफत खान, महेश परमार, आरक्षक महेंद्र नायक, रूपेश गरवाल, महेंद्र भाभर, श्रीमती कमलेश प्रजापत, आर महेंद्र समेत लायंस क्लब की ओर से प्रशांत उपाध्याय, ऋषि भट्ट समेत बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में आभार प्रआर जगदीश नायक ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.