बड़े हादसे को न्योता देते खंडहर हो चुके शासकीय भवन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
अलीराजपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बड़ी में पूर्व में संचालित हो रही माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के भवन खंडहर में तब्दील होते जा रहे है जिसके चलते किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ी बस स्टैंड के समीप शासकीय भवनों में माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला संचालित होती थी। मगर वहां से कुछ ही दूरी पर नवीन भवन का निर्माण होने के पश्चात उक्त स्कूल संचालन को वहां पर शिफ्ट कर दिया गया है तब से यह लावारिस पड़े हैं। भवनों की हालत बहुत ही दयनीय होती जा रही है। गौरतलब है कि इन्हीं भवन के समीप सोसाइटी की उचित मूल्य की दुकान संचालित होती है वहां पर बहुत ज्यादा तादात में दुकान से अनाज आदि लेने के लिए आदिवासी किसान एकत्रित होते हैं और उन्हीं खंडहरों के साए में धूप से बचने के लिए वही पर बैठते हैं, किसी भी दिन अचानक उक्त भवन धराशाही होता है तो किसी प्रकार की जनहानि हो सकती है प्रशासन को चाहिए कि उक्त खंडहर भवनों को धराशाही कर दिया जाना चाहिए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.