हितग्राही से कुआं मंजूर के लिए मांगी 60 हजार की रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते सरपंच को रंगेहाथ धरदबोचा

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद तहसील के मीराखेड़ी गांव के सरपंच द्वारा अपनी माता के नाम पर सरकारश्री में कुआं बनाने के लिए मंजूर कराई हुई धनराशि लाभार्थी हितग्राही को देने के फलस्वरुप 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगने पर हितग्राही ने दाहोद एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस में शिकायत दर्ज कराने पर दाहोद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत मांगने वाले सरपंच को रंगे हाथों धरदबोचा। मिली जानकारी अनुसार दाहोद तहसील के मीराखेड़ी ग्रुप ग्राम पंचायत के सरपंच राकेश भाई रूपसिंह भाई देवधा द्वारा उसी के गांव के निवासी के सरकारश्री के 14वें नाणापंच योजना के अंतर्गत उसकी माता के नाम पर कुआं बनाने के लिए दो लाख रुपए की धनराशि मंजूर कराई थी जो सरपंच द्वारा रद्द कराने के प्रयासों की जानकारी लाभार्थी को मिलते ही लाभार्थी ने सरपंच का संपर्क करने पर सरपंच द्वारा मंजूर की गई। धनराशि को खारिज न करने के फलस्वरुप 30 हजार रुपए तथा कुएं का कार्य मीराखेड़ी ग्रुप ग्राम पंचायत द्वारा शुरू कराने के फलस्वरुप 30 हजार रुपए समेत कुल 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने पर हितग्राही ने दाहोद एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस का संपर्क करने पर एंटी करप्शन ब्यूरो के मददनीश नियामक वडोदरा के पीआर गहलोत की सूचना तथा मार्गदर्शन में दाहोद एंटी करप्शन ब्यूरो के थाना प्रभारी एके वाघेला के नेतृत्व में टीम बनाकर मीराखेड़ी ग्रुप ग्राम पंचायत ऑफिस के कंपाउंड में जाल बिछाकर सरपंच को मांगी गई रिश्वत के 60 हजार रुपए में से 30 हजार रुपए की प्रथम किश्त लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा। इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो के थाना प्रभारी ने सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.