किसान जोड़ो-किसान बढ़ाओ कार्यक्रम में एसपी ने ग्रामीणों को चिटफंड कंपनियों के झांसे में न आने की दी नसीहत
अलीराजपुर। मंडी प्रांगण अलीराजपुर में किसान जोड़ो-किसान बढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस बल अलीराजपुर तथा कृषि उपज मंडी समिति द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। उक्त आयोजन में क्षेत्र के किसानो को बैकिंग संबंधी सुरक्षा के अन्तर्गत एटीएम कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, बैक खाता, पासबुक संबंधित जानकारी किसी अन्य व्यक्ति को न देने, किसान मंडी, व्यापारी से फसलों के लेन देन के समय एक ही मोबाइल को रजिस्टर्ड कराने, किसानों को मोबाइल टॉवर, सोलर प्लांट, वेयर हाउस लगाने के नाम पर लाखो रुपए की पेशकश करने वाली कंपनी के झांसे में न आने, कम समय में रुपया दोगुना, तिगुना करने वाली चिटफंड कम्पनियों में पैसा न लगाने एवं बैक के अधिकारी बनकर आने वाले झूठे फोन कालो के चक्कर मे पडक़र अपने एटीएम पासवर्ड की जानकारी न बताने एवं ऐसे काल आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे। आनलाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल खाता/एटीएम बैक से लाक करावे एवं तत्काल पुलिस को सूचित करे आदि जानकारी दी गई। इस संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित किसानो को पम्पलेट भी वितरित किए। उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अअपु अलीराजपुर घनश्याम बामनिया, थाना प्रभारी अलीराजपुर दिनेश सोलंकी, मंडी सचिव भगतसिंह डावर एवं अलीराजपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवो के सरपंच/पटेल तथा गणमान्य नागरिक सैकड़ों किसान मौजूद थे।