खोजो कैंसर मिटाओ कैंसर शिविर 21 को थांदला में

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हर स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न रोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परीक्षण शिविर आयोजित किये जाते है। गंभीर एव जानलेवा बीमारियों की स्थिति में भारी राशि केवल जांच व इलाज में लगने की स्थिति में गरीब वर्ग मौत की कगार पर पहुंच जाता है। ऐसे ही गंभीर रोगों में कैंसर जैसी बीमारी भी है जिसका इलाज करने की आर्थिक स्थिति आम वर्ग की नही रहती है। थांदला के चमन चौराहा ग्रुप के युवाओं ने कैंसर पीडि़तों को इस जानलेवा बीमारी के लिए प्रथम नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन रखा है। मिशन कैंसर कंट्रोल इंडिया के अंतर्गत अत्याधुनिक चलित कैंसर परीक्षण वैन के माध्यम से देशभर में कैंसर की नि:शुल्क जांच का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी सेवा प्रकल्प में थांदला में चमन चौराहा परिवार द्वारा 21 अप्रैल को नयापुरा जैन मंदिर पर शिविर आयोजित किया जा रहा है। ग्रुप के प्रमुख अनिल भंसाली, मयूर तलेरा व विजय राठौड़ का कहना है कि आदिवासी अंचल में शराब व धूम्रपान का अत्यधिक मात्रा में सेवन होता है जिसके कारण केंसर जैसी बीमारियां जन्म लेती है जिससे निजात दिलाने के लिए यह शिविर आयोजित किया है। इस शिविर के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि अगर परीक्षण के दौरान कोई अत्यधिक गरीब व्यक्ति इस बीमारी से पीडि़त पाया गया और वह आर्थिक रूप से अपना इलाज करवाने में असमर्थ होगा तो हमारे ग्रुप के सदस्य उसकी हरसम्भव मदद करेंगे। जन सहयोग व शासन स्तर से भी सहायता उपलब्ध करवाने में अग्रणी भूमिका का दायित्व निभाएंगे ।
 होगी नि:शुल्क जांच
कैंसर परीक्षण मोबाइल वैन के माध्यम से इस जानलेवा बीमारी के आरंभिक लक्षणों की संपूर्ण जांच निशुल्क की जाएगी। इसमें ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, प्रोस्टेड कैंसर, रक्त कैंसर, फेफड़ों का कैंसर व ओरल कैंसर की मेमोग्राफी, बायोप्सी, टचिअ, पैथोलॉजी लैब व सीबीसी मशीन के माध्यम से मरीजों का प्रशिक्षण किया जाएगा। चमन चौराहा के सदस्यों ने बताया कि विशिष्ठ सुविधाओं से सुजज्जिात कैंसर डिडक्शन वैन के माध्यम से 21 अप्रैल को शिविर का आयोजन थांदला में होगा। जानकारी अनुसार ऐसे शिविरों का आयोजन कई क्षेत्रों में 20 से 26 अप्रैल तक बदनावर, थांदला, रतलाम, उज्जैन, ग्वालियर आदि जगहों पर स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से कैंसर के संभावित रोगियों का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा। थांदला नगर के लिये आयोजन समिति के अनिल भंसाली, मयूर तलेरा, विजय राठौड़, आदि ने प्रारम्भिक पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है
ग्रुप का आग्रह, जांच करवाएं
थांदला के समाजसेवी संगठन चमन चौराहा ग्रुप ने जिले की जनता से उक्त नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर में आकर जांच करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थो के सेवन और जहरीली दवाइयों के छिडक़ाव वाली खाद्य सामग्री के उपयोग से कैंसर जैसी घातक बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए उसके परीक्षण से और होने वाली सम्भावनाओं का पता चलने पर त्वरित निराकरण सम्भव हो जाता है। आयोजन समिति के अनिल भंसाली, मयूर तलेरा, विजय राठौड़, विपिन नागर, अमित सोनी, मनीष जैन, प्रफुल्ल तलेरा, दीपक पालरेचा, चिराग पीचा, संदीप सोलंकी सहित समस्त सदस्यों ने प्रारम्भिक पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.