जिम्मेदारों के उदासीन रवैये से क्षेत्र में वर्षों से अधूरा पड़ा मुक्तिधाम का निर्माण

- Advertisement -

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम कोदली में लगभग एक वर्ष से श्मशान घाट अधूरा पड़ा है, जिसकी आज तक किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने सुध तक नहीं ली है। लेकिन इस जनसमस्या को हल करने के लिए जब सीईओ से चर्चा करने का प्रयास किया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। गौरतलब है कि पेटलावद ब्लॉक की 77 पंचायतों में मुक्तिधाम निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें से अधिकांश पंचायतों का कार्य या तो अधूरा पड़ा या फिर शुरू ही नहीं किया गया। ऐसे में क्षेत्र में जब कोई गमी होती है तो तब परेशानी का विषय बन जाती है। मुक्तिधाम निर्माण के लिए मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारी भी उदासीन है और वे मौके पर जाकर निर्माण कार्य नहीं देखते और कार्यालयों या घरों से खाका तैयार कर भेज रहे हैं। ठेकेदार को रुपया नहीं मिलने के चलते कार्य रोक रका है, लेकिन अब यह कार्य कब पूरा, जिम्मेदार अधिकारी ही जाने। वहीं ग्रामीण नरेंद्र नायक, दिलीप पुना मेड़ा तड़वी कहते हैं ग्राम कोदली में मुक्तिधाम का निर्माण नहीं होने के चलते कडक़े की धूप व बारिश में परेशानियां आती है और जिम्मेदार है कि सब कुछ जानते भी न जाने क्यों मौन है?