दसवीं कक्षा का गुजराती का पर्चा लीक होने की जांच में अधिकारियों की टीम पहुंची मोहम्मदियाह पंजतनियाह स्कूल

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
गुजरात शिक्षण बोर्ड गांधीनगर द्वारा 12 मार्च को 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के प्रथम दिन दाहोद शहर में स्थित मोहम्मदियाह एंड पंजतनियाह हाईस्कूल (एमएंडपी) हाईस्कूल में 10वीं तथा 12वीं बोर्ड के परीक्षाओं के दौरान दसवीं कक्षा का गुजराती विषय के प्रश्न पत्र लीक होने से शहर तथा राज्य में हडक़ंप मच गया था, जिसके बाद एफआईआर जिला शिक्षणाधिकारी ने दाहोद पुलिस थाने में की थी। इस पूरे पेपर लीक प्रकरण में गुजरात शिक्षण बोर्ड गांधीनगर ने संज्ञान लेते हुए इस पूरे प्रकरण की तटस्थ तथा न्यायिक जांच कराने के आदेश के बाद आज सुरेंद्रनगर जिले के जिला शिक्षणाधिकारी सहित की टीम जांच करने दाहोद में स्थित मोहम्मदियाह एंड पंजतनियाह हाईस्कूल में आई थी जहां पर उन्होंने स्कूल के टीचर-प्रधानाचार्य, स्कूल मैनेजमेंट ट्रस्टी तथा चपरासी सहित सभी स्टाफ के निवेदन तथा परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की एक कॉपी अपने साथ लेकर रवाना हुई थे। दाहोद शहर में स्थित मोहम्मदियाह एंड पंजतनियाह हाईस्कूल दाहोद में 10वीं तथा 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा के दौरान 10वीं कक्षा के गुजराती विषय के प्रश्न पत्र लीक करने की जानकारी कलेक्टर को मिलते है। उनके सूचना तथा मार्गदर्शन में दाहोद तहसीलदार ने स्कूल में जाकर जांच करने पर स्कूल मैनेजमेंट ऑफिस के एक बंद कमरे का पंचनामा कर ताला तोडक़र कमरे की तलाशी लेने पर बैठने की व्यवस्था वाला कुर्सी टेबल, जेरोक्स मशीन चालू हालत में, कागजात, दसवीं कक्षा की गुजराती विषय की किताब, दसवीं बोर्ड के गुजराती विषय का प्रश्नपत्र फटा हुआ मिला था। इस घटना संबंधी दाहोद जिला शिक्षणाधिकारी ने दाहोद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उपरोक्त प्रश्न पत्र लीक प्रकरण विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा होने के कारण गुजरात शिक्षण बोर्ड गांधीनगर ने पूरे प्रकरण की जांच कराने के आदेश के अनुसार सुरेंद्रनगर जिले के जिला शिक्षणाधिकारी आरपी पटेल सहित की टीम ने आज सुबह 9 बजे के करीब एमएंडपी हाईस्कूल में पहुंचकर स्कूल के शिक्षकों, स्कूल मैनेजमेंट के ट्रस्टी, प्रधानाचार्य तथा चपरासी सहित स्टाफ के निवेदन लेकर परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की एक कॉपी लेकर इस पूरे प्रकरण की एक रिपोर्ट तैयार करके गुजरात शिक्षण बोर्ड गांधीनगर को भेजा जाएगा।