पॉलीथिन कैंसर की तरह पर्यावरण को कमजोर कर रही है उससे मुक्ति का समय अब आ गया : विश्वास सोनी

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
पॉलिथीन को जड़ से मिटाने के पर्यावरण प्रेमी इस पुनित कार्य में मंै भी सहभागी बनूं तो यह मेरा सौभाग्य होगा। उक्त बातें नगर विकास समिति एवं लायंस क्लब थांदला के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ थांदला एवं पॉलीथिन मुक्त थांदला विषय पर इंटरस्कूल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय इंडोर स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक कलसिंह भाबर ने कही। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा किया गया उक्त प्रयास सराहनीय है कि वे भी स्वच्छ थांदला एवं पॉलीथिन मुक्त थांदला की कल्पना कर रहे है एवं उन्हे अपनी चित्रकला के माध्यम से हम तक पंहुचाने का प्रयास कर रहे है। कार्यक्रम को पूर्व जियोस सदस्य विश्वास सोनी ने कहा कि नगर विकास समिति एवं लायंस क्लब का संयुक्त प्रयास सराहनीय है। इसी तरह अन्य सामाजिक संस्थाएं भी सामने आये व पॉलीथिन के इस जहर को जो धीरे-धीरे प्रकृति को कैंसर की तरह कमजोर कर रही है उससे पूर्ण रूप से मुक्ति का समय अब आ गया है। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने पॉलिथीन मुक्त नगर के स्वप्न को साकार करने के लिये सभी को एकजुट होकर प्रयास करने हेतु अपनी बात रखी। आयोजन में स्थानीय स्कूलों के 60 से अधिक बच्चे प्रतिभागी बने। जूनियर एवं सीनियर वर्ग में इस प्रतियोगिता में को आयोजित किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम न्य हिमालीया स्कूल की रिधीमा सोनी, द्वितीय अणु पब्लिक स्कूल की रियांशा चौहान एवं तृतिय सेंट फ्लोरा की हेतल वैद्य रहे जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम न्यू हिमालिया स्कूल की निहारिका शुक्ला, द्वितीय अणु पब्लिक स्कूल अंशुल धानक एवं तृतीय सत्यसाई कॉन्वेट खवासा की शैली व्यास रही, जिन्हे मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व में आयोजित मिट्टी के गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता के छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। अवसर पर पार्षद समर्थ उपाध्याय, नगर विकास समिति की सदस्य सीमा शाहजी, जयश्री शर्मा, संजय धानक, गजेन्द्र चौहान, प्रशांत उपाध्याय, लायंस क्लब के सदस्य दिनकर वाजपय, श्रीमंत अरोरा, मयूर तलेरा, पियुष जैन, राजेश व्यास, कमल वैद्य, भूपेन्द्र करमदिया आदि उपस्थित रहे। संचालन रितेश गुप्ता व आभार लायंस क्लब अध्यक्ष ऋषि भट्ट ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.