डीएसए ट्राइगुलर सीरीज पर अलीराजपुर क्रिकेट टीम का कब्जा

0

अलीराजपुर : डीसीए अलीराजपुर द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट की श्रंखला का आयोजन आज संपन्न हुआ ।
फाइनल मैच धार और अलीराजपुर के बीच खेला गया।अलीराजपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले धार टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। 40 ओवर के मैच में मात्र 32 ओवर में ही 152 रन बनाकर धार टीम ऑल आउट हो गई ।
जिसमें सबसे अधिक 77 रन बल्लेबाज अक्षय तथा शैलेंद्र ने 36 रन बनाएं।अलीराजपुर की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट अजीत रावत तथा 2 विकेट अजहर ने लिए ।152 रन का पीछा करते हुए अलीराजपुर टीम ने 38 ओवर में 153 रन का लक्ष्य 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर मैच जीता। इस स्कोर में अजीत ने 54 रन तथा आशीष रावत ने 25 रन का योगदान दिया।टूर्नामेंट के फाइनल का पुरस्कार वितरण वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष भदुभाई पचाया एवं पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विक्रम सेन द्वारा प्रदान किया गया ।प्रतियोगिता के आयोजक डीसी अध्यक्ष गोविंद जोशी,सचिव एडवोकेट  सुरेश माहेश्वरी,सह सचिव शिवा वाणी तथा कार्यकारिणी सदस्य विशाल राठौड़, टूर्नामेंट के विशेष सहयोगी गोविंदा सराफ, मोइनुद्दीन पठान सहित सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी इस अवसर पर मौजूद थे। टूर्नामेंट में सफल अंपायर शीप श्री राबर्ट डेनियल द्वारा की गई, इनका सम्मान भी ट्रॉफी प्रदान कर किया गया।समापन कार्यक्रम में विजेता,उप विजेता टीम सहित मेन ऑफ द मैच अजित रावत, मेन ऑफ़ द सिरीज आशीष, श्रेष्ठ बल्लेबाज शैलेष खोड़े, धार को विभिन्न ट्रॉफियों से सम्मानित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष डीसीए आलीराजपुर द्वारा रियासतकालीन फ़तेह क्लब मैदान पर प्रतिवर्ष आयोजन सफलतापूर्वक किया जाता रहा है। साथ ही इस मैदान पर ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर भी जारी हैं जिन्हें  रॉबर्ट सर तथा शिवा वाणी द्वारा क्रिकेट के गुर सिखाये जा रहे हैं।
डीसीए की इस प्रतियोगिता से बच्चों में खेल के प्रति उत्साह का जागरण होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.