बाबासाहब की जयंती पर निकाली रैली में जुटे शहरवासी

0

पेटलावद ।
संविधान के निर्माता विश्व रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 127 वी जयंती पेटलावद नगर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई । जयंती कार्यक्रम में 13 अप्रैल कि शाम को बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण समस्त भीम सैनिकों द्वारा प्रतिमा स्थल पर सुने गए । 14 अप्रैल सुबह 9 बजे बाबासाहेब की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन कर डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया , जिसमें समस्त प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त भीम सैनिको ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला प्रचारक धर्मेंद्र  मोर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष मनोहर भटेवरा, जनपद सीईओ घनघोरिया साहब ,अजाक्स संघ के अध्यक्ष नानूराम गामड़ ,हेमंत भट्ट, ओंकार सिंह मेडा, तहसीलदार गरवाल साहब ,समाज सेवी मुकुट  चौहान पार्षद जगदीश जाटव ने भी बाबासाहेब के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए दो शब्द कहें । बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने कांग्रेस से भी कई वरिष्ठ जन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे , जिन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद राजेश यादव ने किया व आभार संयोजक मनोज परमार ने माना । कार्यक्रम पश्चात बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल से विशाल वाहन रैली निकाली गई जो प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर संपूर्ण नगर में निकली । पुराना बस स्टैंड पर वाहन रैली का स्वागत भाजपा द्वारा किया गया । वाहन रैली का समापन सभास्थल पर किया गया जहाँ वाहन रैली संयोजक मुकेश सिसोदिया द्वारा रैली में पधारे समस्त भीम सेनिको का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम बाबासाहेब जन्मोत्सव समिति द्वारा मनाया गया जिसमें डॉ.अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ, अजाक्स संघ ,सफाई कर्मचारी संघ, रविदास मित्र मंडल का विशेष सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.