अलीराजपुर
नगर से राठोड़ समाज के 55 तीर्थ यात्रियों का दुसरा जत्था पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए मंगलवार क¨ रवाना हुआ. जत्थे क¨ समाज के वरिष्ठ सदस्यों रमेश राठोड़ ब¨रवाला और रामकिशन राठोड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त तीर्थयात्री अलीराजपुर से बस द्वारा ही यात्रा शुरु करेंगे. यहां से आज पहला रात्रि पढ़ाव उज्जैन रहेेेेगा, यात्रा के प्रभारी महेंद्र राठोड़ मनावर वाले ने बताया कि अमरनाथ यात्रा का प्रस्थान अलीराजपुर से होकर 18 दिन की यात्रा रहेगी इसमें उज्जैन, ग्यालियर, आगरा, वृंदावन, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, बालटाल, श्रीनगर, कटरा, अमरनाथ, चिचीं माता, अमृतसर, स्वर्णमंदिर, जलियावाला बाग, वाघा बार्ड, कुरुक्षेत्र, जयपुर, पुष्कर, चारभुजा, सांवरिया सेठ, मंदसोर ह¨ते हुए ओंकारेश्वर मंे समाप्त ह¨गी। अमरनाथ यात्रा संघ के पदाधिकारी दीपक दीक्षित ने सभी यात्रियों क¨ यात्रा में बरती जाने सावधानियों और यात्रा मार्ग से अवगत कराते हुए हर प्रकार की जानकारी दी, इससे अमरनाथ में यात्रियों क¨ क¨ई परेशानी नहीं ह¨। अलीराजपुर से गए तीर्थयात्रियों में प्रमुख रुप से कन्हैयालाल राठोड़़, राजकुमारी राठोड़़, धन्नालाल राठोड़़, राधिका राठोड़़, स¨मचंद, स¨मती, ऊंकार, मंजूला, रणछ¨ड़, मंशाराम, आयुषी, धन्नालाल, गीताबाई, मदनलाल राठोड़़, राजाराम सहित अन्य ल¨ग शामिल है।
Trending
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
Prev Post