शिक्षा का ग्रामीणों में अलख जगाने के लिए हाट बाजारों में नुक्कड़ नाटक से दी समझाइश

0

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से डॉ.सरफराज खान की रिपोर्ट-
एजुकेट गल्र्स द्वारा बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी। ग्राम पंचायत उमरकोट में हाट बाजार में बालिकाओं द्वारा ग्रामीणों सो अपने बच्चों को स्कूल भेजने व पढ़ाई कर अच्छे पदों पर पहुंचाने को लेकर नुक्कड़ नाटक से समझाया। गौरतलब है कि कलेक्टर आशीष सक्सेना के निर्देशों के बाद स्कूल चलें हम के तहत रामा ब्लॉक के क्षेत्रीय समन्वयक की टीम व बालिका की टीम द्वारा करीब 100 बालक-बालिकाओं स्कूल नहीं जाते है उनके परिवारजन को स्कूल में प्रवेश दिलाने को प्रेरित किया शिक्षा को अमूल्य बताते हुए नाटकीय रूपांतर किया जिससे बच्चों में शिक्षा हासिल कर तब्दीली आए और जिससे वे अपने परिवार व समाज को गौरवान्वित कर सके। इस अवसर पर निर्मल सिंगाड़, संदीप भूरिया, राकेश परमार, अर्जुन डामोर, मीना खपेड़, महेश भमसिंह, रितेश समस्त टीम का योगदान सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.