सीईओ लगातार कर रहे जनपद सदस्यों की उपेक्षा, एसडीएम को ज्ञापन सौंप की हटाने की मांग

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
जनपद पंचायत पेटलावद की मासिक बैठक नियमित न होने के संबंध में जनपद पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम हर्षल पंचोली को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी गोपाल सिंह राठौर व जनपद सदस्यों द्वारा एसडीएम हर्षल पंचोली को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने सीईओ की कार्यप्रणाली से तंग आकर उन्हें हटाने की मांग की है। ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने सीईओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सीइओ को हटाने की मांग करते हुए कहा कि मीटिंग की सूचना सीईओ नहीं दे रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री विवाह समारोह की भी जानकारी नहीं दी जा रही है। ज्ञापन में 25 जनपद सदस्यों में 21 भाजपा के हैं। इस दौरान सोमसिंह, नसुडीबाई, गटुसिंह, उर्मिला, श्यामाबाई, पानकी, अनसिंह दायमा समेत जनप्रतिनिधि मौजूद थे। ज्ञापन में मांग की गई कि विगत छह माह से जनपद पंचायत में मासिक बैठक नियमित नहीं हो रही है और इसकी सूचना भी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती है। इसी के साथ बैठक सूचना देने के बाद जब प्रतिनिधि बैठक के पहुंचते हैं तो सीईओ बैठक निरस्त कर देते हैं और इसके बाद जनप्रतिनिधि परेशान होकर वापस लौटते हैं। इसी के साथ 6 दिसंबर 2017 को स्वच्छता अभियान के तहत होने वाली बैठक सीईओ ने अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दी थी तो इसी तरह 4 जनवरी को एकात्म यात्रा को लेकर बैठक बेवजह एवं 24 जनवरी को आनंद उत्सव को लेकर होने वाली अहम बैठके सीईओ निरस्त कर चुके हैं। इसी के साथ 11 अप्रैल को आयोजित बैठक में सभी जनपद पदाधिकारी एवं विभाग प्रमुख निर्धारित समय 11 से 1 बजे तक उपस्थित रहने के बाद भी सीईओ बेकल्दा चले गए। इससे क्षुब्ध होकर सभी ने निर्णय लिया कि 13 अप्रैल को आगामी बैठक रखी जाए। सीईओ की हठधर्मिता से क्षुब्ध होकर जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम हर्षल पंचोली को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि जनपद की 13 अप्रैल को होने वाली अहम बैठक में वे स्वयं उपस्थित रहे ताकि बैठक हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.