झाबुआ। शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। आवेदक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हाल में उपस्थित हुए एवं झाबुआ के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हाॅल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
जनसुनवाई में इनकी सुनी गई समस्याएं
जनसुनवाई में अन्य ब्लाकों से आए आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं डिप्टी कलेक्टर अली ने लिए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिए गए। आवेदकों को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समझाइश दी की जनसुनवाई में वे अपने ब्लाक के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हाल में उपस्थित होकर अपनी समस्या वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही बताए। ग्राम पंचायत कचलदरा, मांडली, ग्वाली, चोखवाडा, चरेल, सातसेरा, सजेली मोगजीसाथ, तांदलादरा के सिलिकोसिस से पीड़ित लोग को पूर्व में मिल रही पेंशन वर्तमान में विगत एक वर्ष से बंद है, पेंशन पुनः चालू करवाने के लिए ग्रामीण ने आवेदन दिया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विशेष कैंप लगाकर सिलिकोसिस पीड़ितों के विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाकर विकलांगता पेंशन प्रारंभ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वही बालू पिता चम्पालाल निवासी बाछीखेड़ा तहसील पेटलावद ने मुख्यमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। इसी के साथ भूपेश भानपुरिया पार्षद ने मेघनगर रेलवे रेक पाइंट पर ओवरलोड वाहन से अनाज परिवहन किए जाने की शिकायत की एवं ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करवाने के लिए आवेदन दिया। इसी के साथ कसू पिता मानसिंग निवासी थांदला ने जमीन का कब्जा दिलवाने के लिए तो थांदला ब्लाक के पूंजिया नलवाया ने कपिल धारा कूप स्वीकृत, ग्राम पंचायत कदवाली विकासखंड थांदला की उचित मूल्य की दुकान नहीं खुलने की शिकायत गांव के हरदन भूरिया ने की। वही पेटलावद क्षेत्र में एमपीईबी के ठेकेदार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों ने वेतन बढ़वाने, कमली बाई पति रामा निवासी अलस्याखेडी तहसील पेटलावद ने पम्पावती नहर में वर्षा के पानी से कुएं में मिट्टी पत्थर गिरने से कुआं बंद होने की बात कही एवं कुंआ मिट्टी निकलवाने के लिए आवेदन दिया।
अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी
इसी के साथ सभी विकासखंडों की जनसुनवाई अब वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विभागों के ब्लाक स्तर के सभी अधिकारियों को वीडियो काॅन्फ्रेंस हाॅल में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है किन्तु मंगलवार को जनसुनवाई में मेघनगर जनपद पंचायत में अधिकारी अनुपस्थित पाये गये कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी को जनसुनवाई में अनुपस्थित होने पर सूचना पत्र जारी करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जनसुनवाई में अपने कार्यालय प्रमुख की अनुमति के बगैर आवेदन देने उपस्थित हुए पटवारी, आंगनबाड़ी, सहायिका एवं अन्य शासकीय सेवकों को बिना अनुमति के काम पर अनुपस्थित रहने के लिए निलम्बन के लिए नोटिस जारी करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देशित किया।